विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2021

Beach पर कुत्ते का शानदार Day Out, लगाया सनस्क्रीन, स्विमिंग की, Bathrobe में दिए गज़ब के पोज़, देखें VIDEO

कुत्ते का अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में कुत्ता बीच पर डे आउट (Day Out) एन्जॉय करता हुआ नजर आ रहा है. 

Beach पर कुत्ते का शानदार Day Out, लगाया सनस्क्रीन, स्विमिंग की, Bathrobe में दिए गज़ब के पोज़, देखें VIDEO
कुत्ते का शानदार Day Out.
नई दिल्ली:

कुत्तों का क्यूट अंदाज़ और उनकी हरकतें  हर किसी को खूब पसंद आती हैं. कुत्तों की तरह-तरह की शानदार वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) रहती हैं. कुत्ते का अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में कुत्ता बीच पर डे आउट (Day Out) एन्जॉय करता हुआ नजर आ रहा है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ते का मालिक उसे खुश करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है. मालिक कुत्ते को बीच पर ले जाता है और सबसे पहले उसे सनस्क्रीन लगाता है, ताकि उसकी सेंसिटिव स्किन खराब न हो. 

इसके बाद कुत्ता मज़े से मिट्टी में खेलता है और फिर पानी में जाकर स्विमिंग भी एन्जॉय करता है. 

स्विमिंग करने के बाद कुत्ते का मालिक उसे टॉवल से साफ करता है. इसके बाद कुत्ता बाथरोब (Bathrobe) पहनकर शानदार पोज़ भी देता है. 

कुत्ते के डे आउट का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता. इसके बाद कुत्ता कई गेम्स भी खेलता है. वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि कुत्ते के लिए यह उसके बेस्ट दिनों में से एक था. 

यहां  देखें VIDEO

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर labradolliedog नाम के अकाउंट पर रील में शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज़ और लाइक्स आ चुके हैं. 

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, "मुझे इससे पहले नहीं पता था कि सनस्क्रीन कुत्तों के लिए भी होता है. "

एक अन्य यूजर ने कमेंट में पूछा, "डॉगी का बाथरोब आपने कहां से खरीदा."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com