बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) आज हमेशा के लिए इस दुनिया से रुख्सत हो गए. 98 साल की उम्र में आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे. दिलीप कुमार के निधन से फिल्म जगत समेत देशभर में हर कोई सदमे में है. उनके निधन पर फिल्मी हस्तियों के अलावा राजनीति की दुनिया के लोग भी अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.
With a heavy heart and profound grief, I announce the passing away of our beloved Dilip Saab, few minutes ago.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) July 7, 2021
We are from God and to Him we return. - Faisal Farooqui
दिलीप कुमार की जिंदगी के शानदार सफर को याद करते हुए आज हम आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बता रहे हैं.
- दिलीप कुमार ने साल 1944 में फिल्म ज्वार भाटा के साथ अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उस समय उन्हें उनके काम के लिए केवल 1250 रुपये प्रति माह मिलता था.
- कम ही लोग जानते हैं कि दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान (Mohammed Yusuf Khan) था.
- दिलीप कुमार को अभिनेत्री देविका रानी ने खोजा था, जिन्हें भारतीय सिनेमा की पहली महिला माना जाता है.
- अपनी ऑटोबायोग्राफी "दिलीप कुमार: द सबस्टेंस एंड द शैडो" में अभिनेता ने अस्मा रहमान के साथ अपने कथित संबंधों के बारे में जानकारी देते हुए उस "बड़ी गलती" बताया था.
- अभिनेता ने अपनी अधिकांश स्कूली शिक्षा नासिक के बार्न्स स्कूल (Barnes School) से हासिल की थी. यहीं उनकी मुलाकात राज कपूर (Raj Kapoor) से हुई थी और इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई थी.
- फिल्म कोहिनूर के गाने 'मधुबन में राधिका नाच रे' के लिए दिलीप कुमार ने करीब छह महीने तक सितार की ट्रेनिंग ली थी.
- दिलीप कुमार ने डेविड लीन की लॉरेंस ऑफ़ अरबिया में शेरिफ अली की भूमिका करने से इनकार कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं