Elon Musk Net Worth: एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार, बिजनेसमैन की कुल संपत्ति 335 बिलियन डॉलर है. टेस्ला के मालिक एलन मस्क दुनियाभर में अपनी टेक्नोलॉजी के कारनामों से जाने जाते हैं. वहीं, अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में उनके दोस्त डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई. जहां, साल 2021 में एलन की कुल संपत्ति 340 बिलियन डॉलर थी, वो इस चुनाव के बाद 9 फीसदी बढ़ गई, जिससे मस्क की कुल संपत्ति में बड़ा उछाल आया. क्या आपको पता है एक सैलरी एम्प्लॉई को एलन मस्क की नेटवर्थ तक पहुंचने में कितना समय लगेगा? आइए जानते हैं.
मस्क की नेटवर्थ तक पहुंचने में कितना समय लगेगा?
फोर्ब्स के अनुसार, अमेरिका में औसतन सालाना वेतन 59,428 डॉलर है. स्टेटिस्टा की मानें तो एक नौकरी पेशा कर्मचारी को एलन मस्क की नेटवर्थ तक पहुंचने में 30 लाख साल लगेंगे. जी हां, सही पढ़ा आपने. वहीं, यूके की वर्किंग क्लास पर हुई स्टडी में दावा किया गया है कि एलन पांच मिनट में जितना कमाते हैं, एक एवरेज कर्मचारी को उतना कमाने में 17 हफ्ते और एक घंटे का समय लगेगा. यह रिसर्च मैथमेटिकल मॉडलिंग टूल गीगा कैलकुलेटर डॉट कॉम ने की है. ब्लूमबर्ग के सीईओ पे इंडेक्स के अनुसार, 10 सबसे अधिक वेतन पाने वाले बॉस की कमाई का अध्ययन किया गया और उनकी तुलना ब्रिटेन के औसत 35,423 पाउंड के फुल टाइम सैलरी से की.
सालाना इतनी तेजी से बढ़ रही मस्क की कमाई (Elon Musk Earning on High Rate)
जून में टेस्ला के शेयरधारकों ने मस्क के 45 बिलियन डॉलर के 10-वर्षीय पे प्लान को बहाल करने के पक्ष में मंजूरी दी थी, जो कि वर्तमान एक्सचेंज रेट के अनुसार, यह एक साल में लगभग 3.80 लाख करोड़ रुपये या प्रति दिन 1,040 करोड़ रुपये बैठता है. वहीं, सितंबर में नेटवर्थ रिपोर्ट देने वाली एक ग्रुप इंफॉर्मा कनेक्ट एकेडमी की एक नई रिपोर्ट में कहा गया कि एलन मस्क 2027 तक दुनिया के पहले खरबपति बनने जा रहे हैं. इसी रिपोर्ट की मानें तो अरबपति मस्क की संपत्ति औसतन 110 फीसदी की सालाना दर से बढ़ रही है.
एलन मस्क की कमाई का बड़ा सोर्स क्या है? (Source of Elon Musk High Earning)
एलन मस्क की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स उनकी कंपनी टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स (पहले ट्विटर) और द बोरिंग जैसी कई कंपनी हैं. साल 1971 में प्रिटोरिया (दक्षिण अफ्रीका) में जन्में एलन मस्क ने अपने भाई के साथ घर-घर जाकर होममेड चॉकलेट ईस्टर अंडे बेचकर अपने बिजनेसमाइंड प्रतिभा को निखारा था. बीबीसी की मानें तो, मस्क ने 12 साल की उम्र में ही अपना पहला कंप्यूटर गेम बना लिया था.
एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स (Elon Musk Most Followed on X)
बता दें कि, एलन मस्क ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और 90 के दशक में दो टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप की शुरुआत की थी. इसमें एक ऑनलाइन बैकिंग कंपनी थी, जिसे पे-पल ने साल 2002 में 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था. वहीं, एलन ने आज से दो साल पहले ट्विटर को खरीदा था और उसका नाम एक्स (X) रखा था. वहीं, एक्स पर उनके फॉलोअर्स में तेजी आई और आज एक्स पर एलन मस्क के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स (202.1 मिलियन) हैं.
ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं