नागालैंड के मंत्री Temjen Imna Along सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. उनके कई वीडियोज़ वायरल हुए हैं. अभी हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे सुनने के बाद आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. दरअसल, मंत्री महोदय 1999 में दिल्ली आए हुए थे. उस समय उन्होंने जो अनुभव किया था, वो लोगों को बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि नागालैंड के मंत्री Temjen Imna Along बता रहे हैं कि जब वो 1999 में नागालैंड से दिल्ली आए थे तो नागालैंड के प्रति लोगों के मन में कई भ्रांतियां फैली हुई थीं. लोगों को पता नहीं था कि नागालैंड भारत का हिस्सा है. कुछ लोगों को लगता था कि नागालैंड जाने के लिए विजा की जरूरत पड़ती है. वहीं कुछ लोगों को लगता था कि नागालैंड के निवासी इंसान को मारकर खाते हैं. इस वीडियो को खुद Temjen Imna Along ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिले हैं. करीब 10 लाख लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई मज़ेदार ट्वीट देखने को मिले हैं. आरजे रौनक ने कहा- अरे दादा.
Arre dada 😂🤗❤️
— RJ Raunac #Save Soil (@rjraunac) July 13, 2022
वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा- दादा, एक ही तो दिल है, कितनी बार दिल जीतोगे!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं