विज्ञापन

डांटो मत...मैं उसकी बहन हूं, भाई के लिए पापा से लड़ गई बहन, गुस्सा देख पिघल गए लोग

Viral Bhai Behan: दिल छू लेने वाले इस वीडियो में एक छोटी बच्ची अपने छोटे भाई को डांटने पर पिता से भिड़ जाती है. वीडियो पर यूजर्स भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं.

डांटो मत...मैं उसकी बहन हूं, भाई के लिए पापा से लड़ गई बहन, गुस्सा देख पिघल गए लोग
मिट्टी खाने पर पापा ने डांटा, बहन का मासूम गुस्सा देख पिघल गए लोग

Wholesome Kalesh Viral Video: भारतीय परिवारों की सबसे प्यारी बात होती है...नोकझोंक में भी ढेर सारा प्यार. कभी डांट, कभी हंसी और बीच-बीच में ऐसे पल जो सीधा दिल में घर कर जाते हैं. ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची अपने छोटे भाई को डांटने पर पिता से भिड़ जाती है.

बहन बनी भाई की ढाल (Sister defends little brother)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता अपने बेटे को मिट्टी खाने पर डांटते हैं. वह सख्त लहजे में पूछते हैं, क्यों खाई थी मिट्टी? इस पर बच्चा चुपचाप खड़ा रहता है, लेकिन तभी उसकी बड़ी बहन सामने आती है और पिता की डांट का जवाब उसी अंदाज़ में देती है. वो गुस्से में कहती है, ज़्यादा नहीं हो रहा है आपका जो मेरे भाई को डांट रहे हो आप...जैसे ही पिता दोबारा डांटने की कोशिश करते हैं, वह तुरंत कहती है, डांटो मत, मैं उसकी बहन हूं.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

मिट्टी खाने पर पापा ने डांटा (Brother sister viral video)

ये मासूम मगर दमदार जवाब सुनकर हर कोई मुस्कुरा उठा. सोशल मीडिया पर लोग इस छोटी सी बहन को सबसे प्यारी शील्ड यानी अपने भाई की सुरक्षा कवच कह रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि, ये वही प्यार है जो सिर्फ बहन में होता है...निडर, बिना शर्त और पूरी ईमानदारी से. यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर Gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक हजारों व्यूज़, लाइक्स और ढेरों कमेंट्स मिल चुके हैं. 

बहन भाई वायरल वीडियो (ghar ke kalesh video)

एक यूजर ने लिखा, उसे खुद डांट की परवाह नहीं थी, पर अपने भाई के लिए खड़ी हो गई. ऐसा प्यार सिर्फ बहनों में होता है. एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, ये बच्ची बड़ी होकर घर की बॉस लेडी बनेगी. मेरी भांजी भी ऐसी ही है. वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, इतना प्यारा झगड़ा देखा ही नहीं...एकदम दिल को छू गया. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि घर के छोटे-छोटे कलेश में भी प्यार कैसे छलकता है और बहनें...वो तो हमेशा हीरो होती हैं, चाहे उम्र कितनी भी हो.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com