विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2018

'Best Rangoli Of The Year': खराब न हो रंगोली तो लिख दी ऐसी चीज, खूब शेयर हो रही तस्वीर

दिवाली (Diwali 2018) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दिवाली के दौरान घर के बाहर रंगोली (Rangoli) बनाई जाती है.

'Best Rangoli Of The Year': खराब न हो रंगोली तो लिख दी ऐसी चीज, खूब शेयर हो रही तस्वीर
दिवाली (Diwali 2018) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. भारत सहित दुनिया में दिवाली को धूमधाम से मनाया जाएगा. दिवाली के दौरान घर के बाहर रंगोली (Rangoli) बनाई जाती है. रंगोली (Rangoli Design) को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. दिवाली एक धार्मिक, विविध रंगो के प्रयोग से रंगोली सजाने, प्रकाश और खुशी का त्योहार है जिसे धूमधाम से मनाया जाता है.

दिवाली से पहले रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा, अब देने होंगे इतने रुपये...

अकसर देखा जाता है कि रंगोली बनाने के तुरंत बाद पैर लगने से खराब हो जाती है. पूरी महनत पानी में मिल जाती है. लेकिन एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें रंगोली में ऐसी सूचना लिखी है जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.

Diwali 2018: मनीष पॉल से लेकर अर्चना पूरन तक, टीवी स्टार्स कुछ यूं मनाते हैं दिवाली

रंगोली को शानदार तरीके से डिजाइन किया गया था. बीच में लिखा था- 'अबे साइड से जाना.' ये इसलिए लिखा था ताकि कोई गलती से पैर न रख दे और रंगोली खराब हो जाए. इस तस्वीर के साथ लोग- 'बेस्ट रंगोली ऑफ द ईयर' का खिताब भी दे रहे हैं. ये फनी तस्वीर कब की है और कहा कि है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन फेसबुक, ट्विटर और वाट्सऐप पर इसे काफी शेयर किया जा रहा है. इस तस्वीर के लाखों शेयर्स हो चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com