विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2024

हाथ नहीं हैं लेकिन बाइक चलाने में धुरंधर है ये शख्स, वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी शख्स के जज्बे की तारीफ करते नहीं थकेंगे.

हाथ नहीं हैं लेकिन बाइक चलाने में धुरंधर है ये शख्स, वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां

ये बात तो आपने सुनी और पढ़ी ही होगी कि, अगर कोई व्यक्ति कुछ करने की ठान ले तो कोई भी कमजोरी या मजबूरी उसे रोक नहीं सकती, फिर चाहे बात आर्थिक तंगी की हो या फिर शारीरिक कमी की. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद बाइक चलाते नजर आ रहा है. इस शख्स का ये कारनामा आपको भी हैरत में डाल देगा. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी मान जाएंगे कि, जहां चाह वहां राह.

बिना हाथ के बाइक चलाता युवक 

सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियो बर्बस ही हमारा ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं. ऐसे ही एक वीडियो को जमीदार शॉर्ट्स नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जो उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा भी है, जो मामूली सी कमी को बड़ा बताकर दूसरों के सहारे अपनी जिंदगी काटते हैं. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे की एक युवक जिसके दोनों हाथ खराब है, वह बड़ी ही आसानी से तेज रफ्तार में बाइक चला पा रहा है. यहां तक कि बाइक वह अकेला नहीं, बल्कि अपने पीछे दो लोगों को बैठा कर चला रहा है. इस बाइक को चलाने के लिए उस व्यक्ति ने लोहे की रॉड को गाड़ी के हैंडल में इस तरह से फिट करवाया है कि, उन दोनों रॉड में वह व्यक्ति अपने दोनों हाथ फंसा कर उसे बड़ी ही आसानी से चला लेता है.

यहां देखें वीडियो

जज्बे को सलाम

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, इसे कहते हैं असली देसी जुगाड़, जिसे अभी तक लगभग 1400 लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों बार इसे देखा गया है. वीडियो पर कमेंट कर लोग इस शख्स के हिम्मत और जज्बे को सलाम कर रहे हैं. साथ ही इस तकनीक की भी तारीफ कर रहे हैं, जिससे वह आसानी से बाइक लगा पा रहा है.

ये भी देखिए- Leh के Para-Archer Rigzin Tamchos की प्रेरक कहानी जिनका लक्ष्य है पैरालंपिक तीरंदाजी खेलना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com