
शोध के मुताबिक कैंसर के इलाज में हीरा काम आ सकता है
सिडनी:
अभी तक लड़कियों के करीब समझे जाने वाले हीरे को कैंसर का पता लगाने के काम में भी लाया जा सकता है। एक शोध के मुताबिक MRI में प्रकाश देने के लिए हीरे का इस्तेमाल करके कैंसरयुक्त ट्यूमर का शुरूआती चरण में ही पता लगाया जा सकता है। जर्नल नेचर कॉम्यूनिकेशन्स में प्रकाशित एक शोध में यह दावा किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी के डेविड रीली कहते हैं 'हम जानते थे कि जहर रोधी और गैर प्रतिक्रियाशील गुणों के कारण नैनो हीरे का इस्तेमाल कीमोथेरेपी के दौरान कारगर है।'
रीली के मुताबिक 'हीरे में चुम्बकीय गुण होते हैं, जिसकी वजह से हमने इसके जहर रोधी गुणों को विकसित करके इन्हें एमआरआई में प्रकाश स्तंभ के रूप मे इस्तेमाल करने के बारे में सोचा।'
अध्ययन के मुख्य शोधार्थी इवा राज के मुताबिक 'हाईपरपोलराइज़्ड हीरे को कैंसर अणुओं के साथ मिला कर इस तकनीक से शरीर में इन अणुओं की गति पर भी नजर रखी जा सकती है।'
डेविड रीली की माने तो यह एक अच्छा उदाहरण है, जो बताता है कि क्वॉन्टम फिजिक्स के द्वारा कई समस्याओं का हल मिल सकता है। इस शोध के बाद निश्चित तौर पर कैंसर के भयावह होने से पहले ही उसे रोकने में मदद मिलेगी।
ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी के डेविड रीली कहते हैं 'हम जानते थे कि जहर रोधी और गैर प्रतिक्रियाशील गुणों के कारण नैनो हीरे का इस्तेमाल कीमोथेरेपी के दौरान कारगर है।'
रीली के मुताबिक 'हीरे में चुम्बकीय गुण होते हैं, जिसकी वजह से हमने इसके जहर रोधी गुणों को विकसित करके इन्हें एमआरआई में प्रकाश स्तंभ के रूप मे इस्तेमाल करने के बारे में सोचा।'
अध्ययन के मुख्य शोधार्थी इवा राज के मुताबिक 'हाईपरपोलराइज़्ड हीरे को कैंसर अणुओं के साथ मिला कर इस तकनीक से शरीर में इन अणुओं की गति पर भी नजर रखी जा सकती है।'
डेविड रीली की माने तो यह एक अच्छा उदाहरण है, जो बताता है कि क्वॉन्टम फिजिक्स के द्वारा कई समस्याओं का हल मिल सकता है। इस शोध के बाद निश्चित तौर पर कैंसर के भयावह होने से पहले ही उसे रोकने में मदद मिलेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैंसर, हीरे से कैंसर का इलाज, कीमोथेरेपी, नैनो हीरा, एमआरआई, Cancer, Diamond, Chemotherapy, Nano Diamond, MRI