नैरोबी, केन्या: कई बार ज़िंदगी बेरहम हो जाती है. एक हाथी को 5 बार गोली लगती है. फिर भी वो ज़िंदा बच जाता है. वहीं प्यास के कारण हाथी हाथी की मौत हो जाती है. ये अजीब विडंबना है. जिस हाथी को शिकारियों द्वारा 5 बार मारने की कोशिश की गई थी, वो प्यास के कारण मर गया? ये मामला केन्या का है. मॉनसून की कमी के कारण क्षेत्र में पानी की भारी कमी हो गई है. ऐसे में जानवरों के लिए पानी बचा नहीं. प्यास के कारण जानवर मर रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि केन्या में पानी की दिक्कत है. सूखा होने के कारण वहां के जानवरों को दिक्कत हो रही है. सोचिए, 7 बच्चों की मां को 5 बार शिकारियों द्वारा गोली मारी जाती है. तमाम परेशानियों से वो बच जाती है, मगर प्यासी होने के कारण अपनी जान गंवा देती है.
केन्या के रहने वाले डगलस हैमिल्टन कहते हैं कि हमें जानवरों की बहुत ही ज्यादा चिंता हो रही है. बारिश नहीं होने के कारण लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशानी हो रही है. डगलस Save the Elephants संस्था के संस्थापक भी हैं. वो बताते हैं कि इस साल मॉनसून की दिक्कत है, अब 2023 में ही उम्मीद है.
वीडियो देखें- बिहार | "माफी मांग लेने से..." : IAS अधिकारी की टिप्पणी से अपमानित महसूस कर रहीं छात्राएं
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं