Delhi NCR Weather: बढ़ती ठंड के बीच दिल्ली समेत पूरा एनसीआर (Delhi Weather) इन दिनों घने कोहरे और धुंध की चपेट में है. दिसंबर महीने खत्म होने को है, ऐसे में आज पहले दिन इतना घना कोहरा दिल्ली-नोएडा की सड़कों पर देखा गया कि लोगों का एक-एक कदम आगे बढ़ना मुहाल हो रहा है. नोएडा और दिल्ली की बहुत सी सड़कों पर विजिबिलिटी न के बराबर ही देखी गई. वाहनों से चलने वालों को इस दौरान खास दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं, क्यों कि कोहरे और धुंध का आलम यह है कि अगले ही कदम का कुछ भी दिखाई ही नहीं दे रहा है. कोहरे की घनी चादर के बीच सामने से आ रहे वाहनों को देखना भी बेहद मुश्किल हो रहा है. वहीं मौसम विभाग के मुताबबिक कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां विजिबिलिटी ठीक-ठाक है.
#WATCH | Delhi: A layer of dense fog engulfs parts of the city as the cold wave continues.
— ANI (@ANI) December 27, 2023
(Visuals shot at 6:00 am, India Gate circle) pic.twitter.com/RDznS8xJ0t
सर्दी के बीच घना कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस दौरान सुबह घर से निकलने वालों को खास परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में किसी भी तरह के हादसे का डर लोगों के मन में बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में आज घना कोहरा देखा जा रहा है. सर्दी की वजह से जहां एक तरफ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं दृश्यता कम होने की वजह से उड़ानें और ट्रेनें भी लेट हो रही हैं. घने कोहरे की वजह से आज एक बार फिर से रेल यातायात और फ्लाइटों पर इसका असर देखा जा सकता है.
#WATCH | Delhi: A blanket of fog covers the national capital as temperature dips further.
— ANI (@ANI) December 27, 2023
(Visuals from South Extension) pic.twitter.com/M85HeHkJ7m
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया, कि कोहरे और कम दृश्यता की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर लगभग 30 उड़ानों के संचालन में देरी हुई, इनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल रहीं. वहीं कोहरे की वजह से 14 ट्रेन भी दिल्ली पहुंचने में लेट हो गईं.
सोशल मीडिया पर दिल्लीवासी सुबह से अपने-अपने इलाकों की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आज पहले दिन ऐसा घना कोहरा देखने को मिला. आइए एक नज़र डालते हैं सोशल मीडिया पर और देखते हैं कैसा रहा आज की सुबह का कोहरे से ढका दिल्ली और एनसीआर का नज़ारा...
घने कोहरे का आगमन…#DelhiFog pic.twitter.com/H2OAQUfBQj
— Nidhi Kulpati 🇮🇳 (@NidhiKNDTV) December 27, 2023
Once upon a time, Delhi's fog felt mystic. Now, we know it's toxic.
— Bharati Chaturvedi (@Bharati09) December 27, 2023
AQI 319 at 8.30 am pic.twitter.com/pq7zvv4onf
Big Bird coming out from very dense Fog at Delhi Airport pic.twitter.com/NcxXrYmL7V
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) December 27, 2023
#DelhiNCR what to say Fog +pollution
— Himanshu (@Himanshu_9998) December 27, 2023
God save people of Delhi pic.twitter.com/uvdebbiZmT
I don't get people who stay in Delhi NCR and go on a vacation in winters. It's the best time to be here. #fog pic.twitter.com/BooyTvCdM3
— Anshu Mor (@anshuMor) December 27, 2023
My colleague coming back to delhi after the Christmas weekend, somewhere on Yamuna expressway this morning !
— Seetu Mahajan Kohli (@kohliseetu) December 27, 2023
Don't travel out guys ! #fog pic.twitter.com/jUij53g3k5
Fog in Delhi, 5th day with less than 50 metre visibility upto 10 AM. #DelhiNCR #fog @navdeepdahiya55 @shubhamtorres09 @SouravSaxena_17 @IMDWeather pic.twitter.com/qlmcU7jAfE
— Sumit Dookia (@sumitdookia) December 27, 2023
Official announcement of Dilli ki Sardi #Delhi #DelhiNCR #fog pic.twitter.com/vHphouXOZW
— Punit Agarwal 🇮🇳 (@Punitspeaks) December 27, 2023
Delhi fog and smog making it real hard here pic.twitter.com/X9MQNNbkkL
— Apoorv Bhargava (@apoorv_bh89) December 27, 2023
"Yahaan to bas fog chal raha hai"
— Hrudananda Prusty || हृदानन्द पृष्टि 🇮🇳 (@AapkaHrudananda) December 27, 2023
Delhi this morning at 10AM. pic.twitter.com/deTEUMRs1P
मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में बहुत घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जता दिया था. शहर में सोमवार को भी कोहरे की घनी चादर छाई रही थी और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा में सर्दी का दौर जारी रहने के बीच मंगलवार सुबह दोनों राज्यों के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह कई स्थानों पर कोहरे के कारण दृश्यता घट गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं