Uber Cab Driver Funny Chat: आज के समय में ईमानदारी बहुत कम ही देखने को मिलती है. यकीन मानिए कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बिना मक्खन लगाए स्पष्ट तरीके से बात करना पसंद होता है, बिना लीपापोती का ये अंदाज लोगों के दिलों को छूता भी है. हाल ही में एक ऐसे ही बिना घूमा-फिराये बात करने वाले एक कैब ड्राइवर की ईमानदारी लोगों को खूब भा रही है. दरअसल, हाल ही में एक महिला ने उबर से कैब बुक की थी, जिसके बाद महिला को ड्राइवर का एप्लीकेशन पर एक मैसेज (Uber Chat Screenshot Viral) आया. ड्राइवर की ओर से जो जवाब (Funny Chat Of Uber Cab Driver) मिला, वो इतना दिलचस्प था कि अब वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखें पोस्ट
So, this happened as it poured in Delhi yesterday! Lol pic.twitter.com/QrAZEq3e0Y
— Ria Kasliwal (@RiaKasliwal) July 21, 2022
इन दिनों इंटरनेट पर एक उबर (Uber) चैट तेजी से वायरल (Uber Driver Viral Chat) हो रही है, जिसे पढ़कर लोगों का हंस-हंस कर बुरा हाल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली (Delhi) की एक महिला ने बारिश के दौरान 20 जुलाई को ग्रीन पार्क (Green Park) जाने के लिए उबर एप्लीकेशन से एक कैब बुक की थी, जिसके बाद उन्हें एप्लिकेशन पर एक मैसेज आया. मैसेज में ड्राइवर ने उस रूट पर आने के लिए काफी इंक्वॉयरी के बाद जो रिएक्शन दिया है, वो वाकई दिलचस्प है. चैट में आप पढ़ सकते हैं कि ड्राइवर महिला से पूछता है, 'कहां जाना है?' इसके बाद महिला जवाब देती है- 'ग्रीन पार्क सर.' इसके बाद आगे वो कहता है, 'इस मौसम में.' इसके बाद महिला पूछती है, 'आप आ रहे हैं ना?' ड्राइवर फिर लिखता है, 'क्या करूं?' महिला दोबारा पूछती है, 'आ रहे हैं क्या सर.' ड्राइवर लिखता है- 'मन नहीं करता.'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उबर ड्राइवर के साथ हुई चैट का स्क्रीनशॉट महिला ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. चैट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए महिला ने कैप्शन में लिखा है, 'कल मेरे साथ यह हुआ, क्योंकि दिल्ली में बारिश हो रही थी.' अब तक इस पोस्ट को 7 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा है, 'दिल है कि मानता नहीं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई का जलवा है.' तीसरे ने लिखा, 'काम तो ये है हम तो मजदूरी कर रहे हैं.'
* ""गाय को बचाने के लिए लोको पायलट ने रोकी ट्रेन, सोशल मीडिया पर लोग दे रहे 'दुआ'
* 'बारात में अजीबोगरीब डांस कर 'हवाबाजी' कर रहे शख्स को घोड़े ने मारी ऐसी लात, सीधी हो गई चाल!
* "होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो रास्ते में ही निकाल ली कॉपी और पेन, चलती स्कूटी पर निपटा दिया काम
देखें वीडियो-गौरी खान और मलाइका अरोड़ा कैजुअल आउटफिट्स में हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं