वड़ा पाव गर्ल यानी कि चंद्रिका दीक्षित तो आपको याद ही होंगी. वड़ा पाव को लेकर चंद्रिका दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. उसके बाद वो कुछ लड़ाई झगड़ों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहीं और फिर बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा भी बनीं. यहां उनका सफर बहुत लंबा तो नहीं चला, लेकिन उन्होंने अच्छा खासा फेम हासिल कर लिया. अब एक बार फिर ये वड़ा पाव गर्ल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन इस बार अपने वड़ा पाव को लेकर नहीं बल्कि कुछ अनहाइजीनिक आदतों को लेकर, जिसकी वजह से उन्हें यूजर्स की नाराजगी भी झेलना पड़ रही है.
वड़ा पाव गर्ल का नया वीडियो वायरल
वड़ा पाव गर्ल का जो नया वीडियो वायरल हो रहा है, उसे शेयर किया है उर्वशी अग्रवाल ने. उर्वशी अग्रवाल के इंस्टाग्राम हैंडल का नाम है बनो फिट इंडिया. इस पर वो फूड से जुड़े वीडियो ही शेयर करती रहती हैं. उर्वशी अग्रवाल के शेयर किए वीडियो में एक विंडो में वड़ा पाव गर्ल दिख रही हैं और एक विंडो में वो खुद दिख रही है. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है. उसमें वड़ा पाव गर्ल कुछ बना रही हैं. बीच-बीच में वो नाक पर भी हाथ लगा रही हैं. कस्टमर को सर्व करते समय भी वो नाक पर हाथ फेर रही हैं. उर्वशी अग्रवाल इससे पहले भी वड़ा पाव गर्ल के ऐसे अनहाइजीनिक वीडियोज शेयर करती रही हैं.
यहां देखें वीडियो
यूजर्स ने जताई नाराजगी
उर्वशी अग्रवाल के इस वीडियो को महज आधे घंटे में 15 हजार व्यूज मिल गए. यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करने पर उर्वशी अग्रवाल को थैंक्यू भी कहा. एक यूजर ने लिखा कि, ऐसे वीडियो ही याद दिलाते हैं कि हाइजीन कितनी जरूरी है. एक यूजर ने लिखा कि, ये कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिजम है. इसका बुरा मानने की जगह काम को बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए. कुछ यूजर्स ने वड़ा पाव गर्ल की इस आदत पर भी नाराजगी जताई है.
ये भी देखें:- मार्केट में आई चिकन टिक्का वाली चॉकलेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं