
Man draws Sketch of CISF in Delhi Metro: कभी-कभी ज़िंदगी की सबसे छोटी चीज़ें सबसे बड़ा असर छोड़ जाती हैं. ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला पल दिल्ली मेट्रो में देखने को मिला, जब एक स्केच आर्टिस्ट ने ड्यूटी पर तैनात एक CISF जवान को हाथ से बना पोर्ट्रेट गिफ्ट किया. इस मासूम और भावुक लम्हे ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
दिल छू लेने वाला मेट्रो वीडियो (Delhi Metro Viral Video)
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो कोच में एक CISF जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहा होता है. उसी समय बगल की सीट पर बैठे एक युवक, जो सोशल मीडिया पर @Mrpaswanarts नाम से जाने जाते हैं, चुपचाप उनकी तस्वीर बनाते हैं. जब वे जवान को वह स्केच गिफ्ट करते हैं, तो उनके चेहरे पर जो सच्ची, निश्छल मुस्कान आती है, वो सीधा दिल तक पहुंच जाती है.
यहां देखें वीडियो
A million-dollar smile lights up the day
— CISF (@CISFHQrs) July 25, 2025
In a touching moment at #Delhi Metro, a proud CISF personnel beams with joy upon receiving a hand-drawn portrait created by the talented artist @Mrpaswanarts.
This beautiful artwork is more than just a portrait—it is a heartfelt tribute… pic.twitter.com/kNVXPo25NU
स्केच आर्टिस्ट दिल्ली मेट्रो (artist draws sketch for soldier)
CISF ने खुद इस वीडियो को अपने आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल पर साझा किया और लिखा, दिल्ली मेट्रो में एक दिल को छू लेने वाला पल. जब एक CISF जवान को कलाकार @Mrpaswanarts ने स्केच बनाकर गिफ्ट किया. उनकी मुस्कान ने दिन को रोशन कर दिया. यह सिर्फ एक स्केच नहीं, बल्कि हमारे देश के रक्षकों को दी गई सच्ची श्रद्धांजलि है.
मेट्रो में लड़के ने जवान को गिफ्ट किया स्कैच (CISF jawan viral sketch video)
वीडियो को अब तक 81,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे शेयर कर इस खूबसूरत लम्हे को सराहा है. एक यूज़र ने लिखा, यह सिर्फ एक स्केच नहीं है, यह उन लोगों के लिए सम्मान है जो हर दिन हमारी सुरक्षा के लिए खड़े रहते हैं. वहीं दूसरे ने कहा, आप वाकई प्यार और इज्जत के हकदार हैं. देश के लिए आपके बलिदान को सलाम. इस छोटे से कलाकार के इस बड़े दिल वाले काम ने यह दिखा दिया कि सम्मान जताने के लिए बड़ी चीज़ों की ज़रूरत नहीं होती. एक दिल से निकली कला ही काफी है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं