विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2012

टीवी पर फांसी का सीन देखकर 12 साल के बच्चे ने लगाई फांसी

नई दिल्ली: दिल्ली के जाफराबाद इलाके में टीवी पर फांसी का सीन देख रहे पांचवी क्लास के छात्र ने खुद को भी फांसी लगा ली। इस छात्र का नाम सुहैल था और इसकी उम्र 12 साल थी। सुहैल के परिवार के मुताबिक दो−तीन दिन पहले सुहैल ने टीवी पर फांसी का सीन देखकर अपनी मां से इसके बारे में पूछा था।

तब उसकी मां ने उसे डांटते हुए कहा था कि फांसी गलत बात होती है। इस दिन के बाद से ही सुहैल गुमसुम-सा था और गुरुवार उसका शव पंखा पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kid Suicide, बच्चे ने की आत्महत्या, Delhi Kid Suicide, दिल्ली के बच्चे ने खुदकुशी