यह शोध जेएएमए साइकैट्री पत्रिका में प्रकाशित किया गया है.
जो बच्चे ऐसी आवाजे सुनते हैं या ऐसी चीजें देखते हैं, जो अन्य लोग नहीं देख सकते, उनमें आत्महत्या करने का खतरा सामान्य बच्चों से पांच गुना ज्यादा होता है. शोधकर्ताओं ने यह पता लगाया है. इस शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि अन्य लोग भी जो सामान्यत: स्वस्थ हैं, लेकिन उन्हें कभी कभार मतिभ्रम या भ्रम हो जाता है, उनमें भी आत्महत्या करने की प्रवृत्ति दो गुना तक ज्यादा होती है. ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड के प्रोफेसर जॉन मैक्ग्रेथ ने बताया, "12 साल से कम उम्र के उन बच्चों में आत्मघाती विचार पांच से छह गुना अधिक होता है, जो मनोविकृति के शिकार होते हैं."
मैक्ग्रेथ कहते हैं, "मानसिक मनोवैज्ञानिक अनुभव सामान्य मनोवैज्ञानिक संकट के निशान हैं."
यह शोध जेएएमए साइकैट्री पत्रिका में प्रकाशित किया गया है.
शोध दल ने सामान्य आबादी में मनोवैज्ञानिक अनुभव और आत्महत्या के जोखिम के बीच के संबंधों की जांच की और इसमें 19 देशों के 33,000 लोगों को शामिल किया.
मैक्ग्रेथ ने बताया, "इस शोध में अवसाद, चिंता और सिजोफ्रेनिया से ग्रसित लोगों को शामिल नहीं किया गया. इसके अलावा मनोवैज्ञानिक विकार अपेक्षा से कही अधिक आम पाया गया. 20 में से एक व्यक्ति ने अपने जीवन के किसी न किसी मोड़ पर मनोवैज्ञानिक विकार का अनुभव किया है."
शोधकर्ताओं ने कहा कि इन नतीजों का आत्महत्या जोखिम की जांच करने वाले डॉक्टरों के लिए जारी किए जानेवाले सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों पर महत्वपूर्ण प्रभाव हो सकता है. क्योंकि वे दुर्लभ हैं और उनकी भविष्यवाणी करना मुश्किल है.
इनपुट आईएएनएस
मैक्ग्रेथ कहते हैं, "मानसिक मनोवैज्ञानिक अनुभव सामान्य मनोवैज्ञानिक संकट के निशान हैं."
चॉकलेट बुजुर्गो में संज्ञानात्मक कौशल बढ़ाने में मददगार
ब्रेड पिज्जा से पॉपकॉर्न आइसक्रीम तक... कुछ ऐसे अलग व्यंजन जो ला देंगे आपके मुंह में पानी
ब्रेड पिज्जा से पॉपकॉर्न आइसक्रीम तक... कुछ ऐसे अलग व्यंजन जो ला देंगे आपके मुंह में पानी
यह शोध जेएएमए साइकैट्री पत्रिका में प्रकाशित किया गया है.
शोध दल ने सामान्य आबादी में मनोवैज्ञानिक अनुभव और आत्महत्या के जोखिम के बीच के संबंधों की जांच की और इसमें 19 देशों के 33,000 लोगों को शामिल किया.
मैक्ग्रेथ ने बताया, "इस शोध में अवसाद, चिंता और सिजोफ्रेनिया से ग्रसित लोगों को शामिल नहीं किया गया. इसके अलावा मनोवैज्ञानिक विकार अपेक्षा से कही अधिक आम पाया गया. 20 में से एक व्यक्ति ने अपने जीवन के किसी न किसी मोड़ पर मनोवैज्ञानिक विकार का अनुभव किया है."
शोधकर्ताओं ने कहा कि इन नतीजों का आत्महत्या जोखिम की जांच करने वाले डॉक्टरों के लिए जारी किए जानेवाले सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों पर महत्वपूर्ण प्रभाव हो सकता है. क्योंकि वे दुर्लभ हैं और उनकी भविष्यवाणी करना मुश्किल है.
इनपुट आईएएनएस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं