
इंग्लैंड के फुटबॉलर और टोटनहैम हॉट्सपर के खिलाड़ी डेले अली (Dele Alli) अच्छे फुटबॉलर के साथ-साथ शानदार क्रिकेटर भी हैं. उन्होंने इंडोर इंस्ट्रा स्क्वाड क्रिकेट मैच (Indoor Intra-Squad Cricket Match) में हैरतअंगेज कैच पकड़ा. ऐसा कैच शायद ही आपने क्रिकेट मैच में देखा हो. डेले अली (Dele Alli) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो (Viral Video) को शेयर किया है. जहां उनके साथ जैरेथ बेल को भी खेलते देखा गया. बल्लेबाज ने डेले अली की तरफ शॉट मारा. स्ट्रेट मिड-ऑन पर डेले खड़े थे. कैच पकड़ने के लिए डेले को झुकने की जरूरत थी. लेकिन उन्होंने झुकने की बजाय फुटबॉल स्किल दिखाए और शानदार कैच लपका.
देखें Video:
इस वीडियो को 23 नवंबर को शेयर किया था, जिसके अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. स्पॉर्स रविवार को मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग के शीर्ष पर पहुंच गया, क्योंकि सोन हेंग-मिन और जियोवानी लो सेलो ने जवाबी हमला किया.
टोटेनहम ने 60 वर्षों में शीर्ष उड़ान का अंग्रेजी खिताब नहीं जीता है लेकिन उन्होंने अपने नौ मैचों में छह जीत और दो ड्रॉ के साथ प्रीमियर लीग के इस सत्र की शुरुआत की है. वे 20 अंकों के साथ तालिका में सबसे ऊपर हैं, नंबर 2 पर लिवरपूल और नंबर 3 पर चेल्सी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं