India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 और वनडे सीरीज (India Tour Of Australia) खेली गई. ऑस्ट्रेलिया 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की, तो वहीं टीम इंडिया ने 2-1 से टी-20 सीरीज अपने नाम की. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टी-20 में शानदार परफॉर्म किया. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और मैच फिनिचर का रोल प्ले किया, जिसके लिए उनको मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने यह अवॉर्ड पहला टी-20 सीरीज खेल रहे नटराजन (T Natarajan) को दिया, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है. पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की तारीफ करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) की आलोचना की.
नटराजन टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. सीरीज में खूब रन बरसे, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने कंजूसी से गेंदबाजी की और बहुत कम रन दिए. उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 6 विकेट लिए. इसलिए हार्दिक पंड्या ने नटराजन को यह खिताब दिया. पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने इस चीज के लिए पंड्या की तारीफ की. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट की आलोचना की.
दानिश कनेरिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हार्दिक पंड्या ने नटराजन को मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतकर लोगों का दिल जीता. युवाओं को प्रसन्न और प्रेरित करना चाहिए. हमारे किसी प्लेयर ने कभी ऐसा नहीं किया. सभी अपना सोचते हैं.'
Great Pic can not be better ,#HardikPandya wins the hearts winning the man of the series but gives to Natarjan ,youngster must be delighted and motivated.hamaray Kisi player ney ahsa Kia khabi sub apna sochthay hai pic.twitter.com/UUSIxYmqbU
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) December 13, 2020
दानिश कनेरिया इससे पहले नटराजन की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने दूसरे टी-20 मुकाबले में 20 रन देकर 2 विकेट झटके थे. ऑस्ट्रेलिया 194 रन बनाने में कामयाब रहा था, लेकिन टीम इंडिया ने चेज करते हुए आसानी से बना लिए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं