समंदर की दुनिया बहुत ही खतरनाक होती है. यहां बहुत ही ख़तरनाक जीव मिलते हैं. इस दुनिया को जानने के लिए कई लोग वीडियो शूट करते हैं. इस दौरान कई हादसे हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शार्क एक कैमरे को खा जाती है. जब वो कैमरे को खा जाती है तो उसके पेट के अंदर का वीडियो रिकॉर्ड हो जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो जा रहे हैं. वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
देखें वायरल वीडियो
मामला ये है कि फिल्ममेकर और संरक्षणवादी जिमी डा किड (zimy da kid) अपने कैमरे से शार्क का वीडियो कैप्चर कर रहे थे, तभी कैमरे पर शार्क की नज़र पड़ गई फिर क्या शार्क ने बिना देर किए हुए उसे अपने मुंह में दबा लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ख़तरनाक वीडियो को एक लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में हैरान कर देने वाला वीडियो है. वहीं एक नए यूज़र ने कमेंट् करते हुए लिखा है- दहला देने वाला वीडियो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं