महिलाओं ने अंग्रेजी गाने पर धांसू अंदाज में किया हिप-हॉप के साथ भरतनाट्यम्, बार-बार देखा जा रहा Video

दो महिलाओं ने अंग्रेजी गाने पर हिप-हॉप (Hip-Hop) के साथ-साथ भरतनाट्यम् (Bharatnatyam) भी किया, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जब दोनों डांस फॉर्म को एक ही गाने पर परफॉर्म किया गया, तो देखिए क्या मैजिक हुआ.

महिलाओं ने अंग्रेजी गाने पर धांसू अंदाज में किया हिप-हॉप के साथ भरतनाट्यम्, बार-बार देखा जा रहा Video

अंग्रेजी गाने पर धांसू अंदाज में किया हिप-हॉप के साथ भरतनाट्यम् - देखें Viral Video

एक गाने पर दो डांस फॉर्म पर डांस करना काफी मुश्किल होता है. दो महिलाओं ने अंग्रेजी गाने पर हिप-हॉप (Hip-Hop) के साथ-साथ भरतनाट्यम् (Bharatnatyam) भी किया, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. हिप-हॉप स्ट्रीट डांस का एक फॉर्म है, जिसकी शुरुआत अमेरीका से हुई. वहीं भरतनाट्यम् भारत का सबसे पुराना क्लासिकल डांस ट्रेडिशन है. जब दोनों डांस फॉर्म को एक ही गाने पर परफॉर्म किया गया, तो देखिए क्या मैजिक हुआ.

यूट्यूब इंडिया द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में दो डांसर्स ने जैक हार्लो के सॉन्ग 'वॉट्स पॉपिन' पर डांस किया. यूट्यूब पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "इस हफ्ते क्रॉस्सोवर्स पर किसी ने भी कुछ नहीं मांगा, लेकिन हर कोई हकदार है - हिप हॉप एक्स भारतम.'' 

वीडियो में डांसर उषा जे हैं और नृत्य प्रदर्शन पहली बार अगस्त में उनके यूट्यूब चैनल पर साझा किया गया था. यह उसकी "हाइब्रिड भारतम" श्रृंखला का हिस्सा है जहां वह दो नृत्य रूपों को मिलाती है. उन्होंने फ्यूजन वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'हिप-हॉप हमेशा मेरा पहला प्यार होगा, लेकिन मुझे भरतम से बड़ा लगाव है.'

देखें Video:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस वीडियो को 22 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 25 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. कई लोगों ने दोनों डांसर्स की खूब तारीफ भी की. एक यूजर ने लिखा, 'एक ही गाने पर दोनों प्रकार का डांस करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन आपने इसे अच्छा निभाया.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इंटरनेट पर यह सबसे बेहतरीन कॉन्टेंट हैं.'