विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2022

VIDEO:डीजे फ्लोर पर अंकल ने लगाए जबरदस्त ठुमके, कमर लहराते हुए उड़ा दिया गर्दा

Wedding Dance Video: वीडियो में एक शख्स आमिर खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'दीवाना मुझ सा नहीं' के सुपरहिट गाने 'सारे लड़कों की कर दो शादी' पर डांस करते हुए नजर आ रहा है. डीजे फ्लोर पर शख्स ऐसे कमर लचका-लचका कर डांस कर रहा है, जैसे कि वो कोई प्रोफेशनल डांसर हों.

VIDEO:डीजे फ्लोर पर अंकल ने लगाए जबरदस्त ठुमके, कमर लहराते हुए उड़ा दिया गर्दा

Uncle Dancing On Wedding Function: शादी हो या कोई कोई और फंक्शन डांस के तड़के के बिना सब अधूरा सा लगता है. सोशल मीडिया पर आए दिन डांस के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से ज्यादातर वीडियोज शादी समारोह से जुड़े होते हैं. कभी घराती-बरातियों का जबरदस्त डांस लोगों का ध्यान खींच लेता है, तो कभी मेहमानों में से डीजे फ्लोर पर आए कुछ लोग अपने डांस मूव्स से गर्दा उड़ा देते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही डांस का जबरदस्त डोज लेकर आए हैं, जिसमें एक शख्स डीजे फ्लोर पर जबरदस्त धामकेदार डांस मूव्स से लोगों के होश उड़ा रहा है.

यूं तो शादियो में डांस करने के लिए हर किसी के पैर थिरकने ही लगते हैं, ऐसे में मन को समझा पाना आसान नहीं होता. इस दौरान डांस करना आए या ना आए लोग डांस फ्लोर पर झट से कूद ही जाते हैं. हाल ही में एक शख्स ने स्टेज पर अपने धमाकेदार डांस से सबको चित कर दिया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह किसी शादी समारोह का हो सकता है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में एक शख्स आमिर खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'दीवाना मुझ सा नहीं' के सुपरहिट गाने 'सारे लड़कों की कर दो शादी' पर डांस करते नजर आ रहा है. डीजे फ्लोर पर शख्स ऐसे कमर लचका-लचका कर डांस कर रहा है, जैसे कि वो कोई प्रोफेशनल डांसर हों. वीडियो में शख्स के एक्सप्रेशन्स और जबरदस्त डांस मूव्स देखकर वहां मौजूद लोगों ने तालियां पीटते हुए शखस का हौसला बढ़ाया. इस वीडियो में शख्स के गजब के डांस मूव्स को देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को@Gulzar_sahab नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'वाह अंकल ने क्या डांस किया है'. महज 42 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 55 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि दो हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देखने के

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: