विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

ऐपल हैक करने वाले को 10 लाख डॉलर का 'इनाम' देगी यह फर्म

ऐपल हैक करने वाले को 10 लाख डॉलर का 'इनाम' देगी यह फर्म
प्रतीकात्मक तस्वीर
पेरिस: कंप्यूटर सिक्यॉरिटी फर्म जेरोडियम ने मंगलवार को हैकर्स को 10 लाख डॉलर यानी का ऑफर दिया है। इस ऑफर के बदले हैकर्स को ऐपल के लेटेस्ट iOS 9 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में सेंध लगा सके।

जेरोडियम (Zerodium) साल की शुरुआत में यूएस में लॉन्च हुई थी। इसे फ्रेंच ऑनलाइन सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट ने चॉकी बेकरर ने लॉन्च किया था। कंपनी ने कहा है कि वह अधिक से अधिक तीन लोगों या टीम को 10 लाख डॉलर की पेमेंट करेगी जो  iOS 9 सॉफ्टवेयर से लैस आईफोन्स या आईपैड्स में सेंध लगा सकें।

कंपनी ने एक ऑनलाइन स्टेटमेंट जारी करके कहा, यह पैसा जीतने के लिए हैकर्स को वेबपेज या टेक्स्ट मेसेज का प्रयोग करना होगा ताकि  iOS 9 के सिक्यॉरिटी सिस्टम को रिमोट तरीके से बाइपास किया जा सके और गुप्त रूप से एक ऐप्लिपकेशन इंस्टॉल कर सके। यह काम 31 अक्टूबर तक हो जाना चाहिए। जेरोडियम के मुताबिक, ऐपल का ऑपरेटिंग सिस्टम मार्केट में सबसे सिक्यॉरी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेरोडियम, ऐपल, IOS 9, आईफोन, आईपैड, IPhone, IPad, Apple Hack, Zerodium
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com