विज्ञापन

अलीगढ़ के बच्चों का क्यूट एप्लीकेशन जीत रहा लोगों का दिल, सांसद मसूद अहमद को लिखी चिट्ठी, की ये रिक्वेस्ट

इंस्टाग्राम यूज़र्स ने इस पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ ला दी, बच्चों के प्रयास की सराहना की और सांसद से तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया.

अलीगढ़ के बच्चों का क्यूट एप्लीकेशन जीत रहा लोगों का दिल, सांसद मसूद अहमद को लिखी चिट्ठी, की ये रिक्वेस्ट
अलीगढ़ के बच्चों का क्यूट एप्लीकेशन जीत रहा लोगों का दिल, देखें वायरल पोस्ट

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित मसूदाबाद कॉलोनी के बच्चों के एक ग्रुप ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद (Congress MP Imran Masood) को अपने स्थानीय खेल के मैदान की सफाई करने का आग्रह करते हुए एक चिट्ठी लिखकर ऑनलाइन सबका दिल जीत लिया. यह मार्मिक अपील, उनके मोहल्ले के एकमात्र खेल के मैदान की बिगड़ती हालत को दर्शाती है, इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही वायरल हो गई.

मसूद के भतीजे काज़ी हमज़ा मसूद द्वारा के किए गए इस पत्र को "सबसे प्यारा आवेदन" (Cutest Application) बताया गया. इसमें बताया गया था कि कैसे इमरान मसूद का कथित तौर पर स्वामित्व वाला खुला प्लॉट उगे हुए खरपतवार, बिखरे कचरे और यहां तक कि सांपों के कारण असुरक्षित हो गया था.

बच्चों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए लिखा, "हम (मसूदाबाद कॉलोनी) के बच्चे, आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए यह पत्र लिख रहे हैं. हमारे मोहल्ले में एक प्लॉट है, जिसके बारे में हमें पता चला है कि वह आपका है. हम अक्सर इसी मैदान में खेलते हैं क्योंकि आस-पास कोई और खुला मैदान नहीं है. यही एकमात्र जगह है जहां हम साथ खेल सकते हैं."

यूजर्स ने की सांसद से सुनवाई की अपील

इंस्टाग्राम यूज़र्स ने इस पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ ला दी, बच्चों के प्रयास की सराहना की और सांसद से तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया. एक यूज़र ने कमेंट किया, "मुझे यकीन है कि सांसद साहब इन बच्चों की मांगों पर जल्द से जल्द काम करेंगे". एक ने पूछा, "तो क्या अब प्लॉट साफ़ है? तस्वीरें दिखाओ," जबकि कई लोगों ने विश्वास जताया कि सांसद सकारात्मक प्रतिक्रिया देंगे.

हालांकि इमरान मसूद ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इस वायरल अपील ने बच्चों की पहल की व्यापक सराहना की है और उपेक्षित खेल के मैदान पर फिर से ध्यान खींचा है.

ये भी पढ़ें: समुद्र समझकर गंदे नाले में महिला इन्फ्लुएंसर ने लगाई डुबकी, जब लोगों ने बताई हकीकत, देखिए फिर क्या कहा...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com