विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2024

होमवर्क न करने पर पड़ी डांट तो बच्चे ने मैडम की ही लगा दी क्लास, बोला- मेरी मम्मी डरना नहीं सिखाया

बच्चे की मासूमियत और तोतली भाषा ने देखने वाले को अपना बचपन याद दिला दिया. इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

होमवर्क न करने पर पड़ी डांट तो बच्चे ने मैडम की ही लगा दी क्लास, बोला- मेरी मम्मी डरना नहीं सिखाया
तोतली भाषा में बोलकर बच्चे ने जीत लिया दिल

छोटे-छोटे बच्चों के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचते हैं. कोई मासूम अपने प्यारे से अंदाज में गाना गाकर तो कोई क्यूट डांस कर दिल जीत लेता है. लेकिन हाल में वायरल हो रहे एक वीडियो में एक मासूम ने तो रो-रोकर सभी को अपनी क्यूटनेस का कायल बना लिया. उसकी मासूमियत और तोतली भाषा ने देखने वाले को अपना बचपन याद दिला दिया और इस वीडियो पर जमकर लाइक्स बरसने लगे.

मैडम की ही लगा दी क्लास

public_memes_club नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में टीचर एक बच्चे की क्लास लगा रही हैं. हालांकि टीचर मैडम की केवल आवाज सुनाई दे रही है और बच्चा सामने बैठा दिख रहा है. होमवर्क ठीक से न करने पर बच्चे को डांट पड़ती है तो बच्चा बेचारा अपनी मां पर ठिकरा फोड़ देता है. मासूम रोते-रोते कहता है ‘मम्मी ने लिखा-लिखा कर पागल कर दिया मुझे'. इस पर टीचर कहती हैं कि गलती सुधार कर दोबारा लिखो तो बच्चा टीचर को ही खारिज कर देता है और कहता है कि तुमसे तो मुझे पढ़ना ही नहीं. इतना ही नहीं आखिरी पंच में तो बच्चा धमाका ही कर देता है, टीचर के डांटने पर वह कहता है, ‘मेरी मम्मी ने मुझे किसी से डरना नहीं सिखाया.'

बच्चे ने जीता नेटिजन्स का दिल

मासूम की इन क्यूट हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को 22.5 मिलियन बार देखा जा चुका है और ढेरों लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बच्चों से जैसे बात करोगे, वैसे ही वो भी करेंगे, बच्चा बड़ा क्यूट है. दूसरे ने लिखा, मेरी मम्मी ने मुझे डरना नहीं सिखाया.. गजब बोला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com