
26-वर्षीय आईआईटी ग्रेजुएट मुदित दंडवते की बांह को मगरमच्छ ने चबा लिया...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
26-वर्षीय आईआईटी ग्रेजुएट मुदित दंडवते की बांह को मगरमच्छ ने चबा लिया
वह रामनगरम जिले में मंदिर जाते हुए जंगल में कुत्तों के साथ पैदल चल रहा था
कुत्ते झील में उतर गए, और वह भी उन्हें बचाने के लिए पानी में उतर गया था
मगरमच्छ के इस हमले में 26-वर्षीय आईआईटी ग्रेजुएट मुदित दंडवते की जान तो बच गई, लेकिन वह अपनी बाईं बांह का कोहनी से नीचे का हिस्सा गंवा बैठा... मुदित द्वारा डॉक्टरों की दी गई जानकारी के मुताबिक वह रामनगरम जिले में स्थित एक मंदिर की ओर जा रहा था, और रास्ते में कार से उतरकर अपने एक दोस्त तथा दो पालतू कुत्तों के साथ पैदल चलने लगा... वे कुत्ते पानी में उतर गए, और उनके पीछे-पीछे मुदित भी, और तभी मगरमच्छ ने हमला कर दिया...
हमले के बाद लगातार बहते खून के साथ मुदित को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, और बाद में उसे बेंगलुरू के हॉसमैट अस्पताल (Hosmat hospital) में दाखिल करवा दिया गया...
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ अजीत बेनेडिक्ट रयान ने NDTV को बताया, "चूंकि हो सकता है कि मगरमच्छ ने काटी हुई बांह को खा लिया हो, इसलिए उसे दोबारा जोड़ दिए जाने की कोई संभावना नहीं है... वह ऑपरेशन थिएटर में था, जहां उसके घाव को अच्छी तरह साफ किया जा रहा था, जिसे डीब्राइडमेंट (debridement) कहा जाता है..."
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मुदित की हालत स्थिर है, और अब उसे आईसीयू से निकालकर वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है...

मुदित दंडवते पर मगरमच्छ का हमला बेंगलुरू से सटे जंगल में थट्टेकेयर झील में हुआ
बताया जाता है कि मुदित ने दोस्तों से कहा था कि कुत्तों को जल्द से जल्द पानी से निकालने की हड़बड़ी में उसे पानी में मगरमच्छों की मौजूदगी की चेतावनी देने वाला कोई संकेत या बोर्ड नज़र नहीं आया...
रामनगरम के पुलिस अधीक्षक बी रमेश ने NDTV को बताया कि किसी ने भी मुदित के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन उन्होंने अपनी तरफ से मामला दर्ज कर लिया है, क्योंकि मुदित ने प्रतिबंधित वनक्षेत्र में बिना अनुमति प्रवेश किया था.
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं