सोशल मीडिया पर क्सर जानवरों के खतरनाक और हैरान कर देने वाले वीडियोज वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में छाया हुआ है. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप मगरमच्छ और चीते (Crocodile and Cheetah Fight) के बीच हुई जबरदस्त फाइट को देखकर हैरान रह जाएंगे.
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "जंगल अनिश्चितताओं और आश्चर्यों से भरा है." यह वीडियो इस बात को साबित करता है. 14 सेकंड की इस क्लिप को अब तक 6 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखें Video:
Wilderness is full of uncertainties and surprises..
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) May 29, 2021
‘Survival of fittest..' #Wilderness @susantananda3 pic.twitter.com/yFfDggi3a1
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चीता तालाब के किनारे पर खड़ा पानी पी रहा था. तभी ताक लगाए बैठा एक मगरमच्छ अचानक पानी से निकला और उसने चीते पर जबरदस्त हमला बोल दिया. इतने में हड़बड़ा कर चीते ने भी फुर्ती दिखाई और कसकर हवा में जोर की छलांग लगा और वहां से जान बचाकर भाग निकला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं