नदी में पानी पी रहा था चीता, मगरमच्छ ने चालाकी से किया Attack, चीते ने हवा में लगा दी छलांग और फिर... - देखें Shocking Video

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चीता तालाब के किनारे पर खड़ा पानी पी रहा था. तभी ताक लगाए बैठा एक मगरमच्छ अचानक पानी से निकला और उसने चीते पर जबरदस्त हमला बोल दिया.

नदी में पानी पी रहा था चीता, मगरमच्छ ने चालाकी से किया Attack, चीते ने हवा में लगा दी छलांग और फिर... - देखें Shocking Video

नदी में पानी पी रहा था चीता, मगरमच्छ ने चालाकी से किया Attack, चीते ने हवा में लगा दी छलांग

सोशल मीडिया पर क्सर जानवरों के खतरनाक और हैरान कर देने वाले वीडियोज वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में छाया हुआ है. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप मगरमच्छ और चीते (Crocodile and Cheetah Fight) के बीच हुई जबरदस्त फाइट को देखकर हैरान रह जाएंगे.

इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "जंगल अनिश्चितताओं और आश्चर्यों से भरा है." यह वीडियो इस बात को साबित करता है. 14 सेकंड की इस क्लिप को अब तक 6 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें Video:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चीता तालाब के किनारे पर खड़ा पानी पी रहा था. तभी ताक लगाए बैठा एक मगरमच्छ अचानक पानी से निकला और उसने चीते पर जबरदस्त हमला बोल दिया. इतने में हड़बड़ा कर चीते ने भी फुर्ती दिखाई और कसकर हवा में जोर की छलांग लगा और वहां से जान बचाकर भाग निकला.