6.4 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) ने मध्य क्रोएशिया (Croatia) में मंगलवार को जमकर तबाही मचाई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए. कई पड़ोसी देश भी भूकंप की चपेट में आ गए. बचाव दल ने लोगों को पेत्रिनाजा और अन्य कस्बों में ढही इमारतों के मलबे से निकाला, और सेना की टुकड़ियों को मदद के लिए इलाके में भेजा गया. क्रोएशिया की राजधानी ज़ाग्रेब में और ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में झटके महसूस हुए. स्लोवेनिया ने एहतियात के तौर पर अपना एकमात्र परमाणु ऊर्जा संयंत्र बंद कर दिया.
दूसरे दिन भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक वीडियो क्लिप वायरल (Viral Video) हुई है जहां एक मंत्री पिछले दिन के भूकंप के बारे में प्रेस को जानकारी दे रहा था और तभी एक मजबूत भूकंप ने शहर को हिला (Earthquake Video) दिया. वहां मौजूद कैमरे ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया. जमीन को उछलते देखा गया और लोगों को गिरते भी देखा गया.
देखें Video:
#earthquake #petrinja #croatia
— Igor Šebo (@igorsebo) December 29, 2020
horrific. ground literally bounced pic.twitter.com/ymZHoT2NIl
इस वीडियो को 30 दिसंबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कई लोगों ने हैरान कर देने वाले रिएक्शन्स दिए...
OMG .. really horrific. Looking like a shot from hollywood movie.
— SwAyAm (@SwAyAm27782681) December 30, 2020
Hard to believe! Never seen earthquake footage even close to this!
— Sheri (@Drago_Lightning) December 30, 2020
I've never seen an earthquake this intense anywhere .. hope it didn't do much damage..
— Pranitha Sitharthan (@ThisIsPranitha) December 30, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं