विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2021

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद ख़ान ने कहा- हमें मरने के लिए मत छोड़िए, बच्चों और महिलाओं को मारा जा रहा है

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी मेहनत और लगन से पूरी दुनिया में पहचान बना रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद ख़ान की बात करें तो वो पूरी दुनिया में सबसे जबर्दस्त फैन फॉलोविंग है.

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद ख़ान ने कहा- हमें मरने के लिए मत छोड़िए, बच्चों और महिलाओं को मारा जा रहा है
अभी हाल में ही उनका एक ट्वीट बहुत ही वायरल हो रहा है.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी मेहनत और लगन से पूरी दुनिया में पहचान बना रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद ख़ान की बात करें तो वो पूरी दुनिया में सबसे जबर्दस्त फैन फॉलोविंग है. राशिद सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अभी हाल में ही उनका एक ट्वीट बहुत ही वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट के ज़रिए अपने देश की हालत के बारे में अवगत कराया है. अभी अफगानिस्तान की स्थिति सही नहीं है. तालिबानियों के प्रकोप के कारण देश की स्थिति बदतर हो रही है. ऐसे में उन्होंने अपने ट्वीट के ज़रिए पूरी दुनिया के नेताओं से मदद की गुहार की है.

राशिद ख़ान का ट्वीट

राशिद ने बड़े ही मार्मिक शब्दों से विश्व के सभी नेताओं से अपील की है कि हमें मरने के लिए न छोड़ें. हमें आपका साथ चाहिए. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है- दुनिया भर के प्रिय नेताओं! मेरा देश संकट में है. हजारों लोग मारे जा रहे हैं. महिलाओं और बच्चों को मौत के घाट उतारा जा रहा है. हर रोज हमारे लोग शहीद हो रहे हैं.

इस ट्वीट को 84.5 हज़ार लोगों ने लाइक किया है, वहीं 21.4 हज़ार लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया के साथ ट्वीट किया है. लगभग सभी यूज़र्स ने एक सुर में कहा कि वाकई में अफगानिस्तान की स्थिति चिंताजनक है. कई यूज़र्स ने राशिद की मदद करने की अपील भी की है. @Shakirlemar नाम के यूज़र ने कहा है कि अफगानिस्तान में बच्चों की स्थिति दयनीय है, वहां महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. @Amrendra7Kumar नाम के यूज़र ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अफगानिस्तान की मदद करने की अपील की है.

देखा जाए तो ट्विटर पर राशिद खान के 9 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. राशिद को भारत समेत कई देशों में प्यार मिलता है. राशिद खान के इस अपील से दुनिया के लोगों को अफगानिस्तान के बारे में जानकारी मिली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com