लॉर्ड्स में केएल राहुल (KL Rahul) के शतकीय पारी से पूरा देश मुरीद हो गया है. भारत और इंग्लैंड (India vs England) लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन में केएल राहुल ने 129 बनाए हैं. इस पारी के साथ किंग राहुल ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अगर वो दोहरा शतक (Double Century) बना लेते तो उनके नाम लॉर्ड्स में एक और रिकॉर्ड दर्ज़ हो जाता. दूसरे दिन के टेस्ट मैच की शुरुआत होने के बाद छह गेंदों के अंदर ही टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. केएल राहुल सिर्फ 2 ही रन बना सके. इंग्लैंड के गेदबाज़ रॉबिंसन की गेंद पर ड्राइव खेलने की कोशिश में केएल राहुल अपना विकेट गंवा दिए. गेंद बल्ले पर सही से नहीं आई जिसके कारण कवर पर कैच होने के कारण आउट हो गए. केएल राहुल के आउट होते ही फैंस में मायूसी छा गयी. पूरा देश एक लंबी पारी की उम्मीद कर रहा था, मगर ऐसा नहीं हो सका.
केएल राहुल के शतक के साथ सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. कोई उन्हें लॉर्ड्स का किंग बता रहा है तो कोई प्रिंस. बीसीसीआई ने ट्वीट के ज़रिए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी उन्हें बधाई दे रहे हैं.
वीडियो देखें
???? Scenes as @klrahul11 returns to the dressing room after his brilliant 1⃣2⃣7⃣* on Day 1 of the Lord's Test. ???? ????#TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/vY8dN3lU0y
— BCCI (@BCCI) August 13, 2021
केएल राहुल के साथ टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा की भी चर्चा हो रही है. रोहित शर्मा ने राहुल के साथ बेहतरीन पारी की शुरुआत की है. अपने केल से दोनों बैट्समैन ने अंग्रेज खिलाड़ियों को ख़ूब परेशान किया. तेज़ गेंदबाज़ों के लिए तो इन खिलाड़ियों जमकर ख़बर ली है.
हर्ष भोगले ने कहा- केएल राहुल का ये शतक शानदार है. इस खिलाड़ी ने बहुत धैर्य के साथ शतक बनाया है. बधाई हो.
A century to be proud of for #KLRahul. Loved the innings progression graphic we had showing how patient he was. First 20 took 105 balls and thereafter, he owned the crease
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 12, 2021
मुल्तान के सुल्तान विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया है- रोहित शर्मा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्षण किया है. केएल राहुल आपको बधाई. आज बहुत कुछ करना है.
Played second fiddle when Rohit Sharma was going great guns and then accelerated to score a wonderful century ????
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 13, 2021
Staying not out at close would have been as satisfying as scoring the hundred. Well done #KLRahul , many more today. pic.twitter.com/yvRdd1zfI2
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा है- केएल राहुल का क्लास देखने लायक है. पहले मैच में बले ही शतक से चूक गए थे, मगर इस बार साबित कर दिया.
Missed out on a hundred in the first test , but this has been an innings of the highest class from #KLRahul.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 12, 2021
A magnificent century at #Lords , hoping he converts this into a really big one. pic.twitter.com/ZFdW87vDhp
कोलकता नाइटराइडर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा है- केएल राहुल अपने तरीके से खेल रहे हैं.
#KLRahul, fighting his way to ???? on the opening day ????
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 12, 2021
????- BCCI #ENGvIND #Cricket pic.twitter.com/SoxQ5gpKs2
थाईव्यू ने लिखा है- मयंक और शुभम को चोट लगी है, इस वजह से केएल राहुल को ऑपनिंग का मौका मिला. केएल राहुल ने मौके का भरपूर इस्तेमाल किया.
Both Mayank & Shubman Injured,
— Thyview (@Thyview) August 12, 2021
Life gave #KLRahul a 2nd opportunity as a Test Opener,
He grabbed it with both the hands
Test Century at Lords always a special one ❤️❤️????#ENGvIND
क्रिकटैकर ने लिखा है- शतक बनाते ही पूरा ड्रेसिंग रूम सम्मान में खड़ा हो गया.
Both Mayank & Shubman Injured,
— Thyview (@Thyview) August 12, 2021
Life gave #KLRahul a 2nd opportunity as a Test Opener,
He grabbed it with both the hands
Test Century at Lords always a special one ❤️❤️????#ENGvIND
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में केएल राहुल ने जबर्दस्त तरीके से बल्लेबाज़ी कर टीम इंडिया की चिंता दूर कर दी है. अपनी बैटिंग से उन्होंने साबित कर दिया कि वो हर परिस्थिति में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. टीम इंडिया ओपनर बल्लेबाज़ की तलाश में थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं