श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने अगले हफ्ते यहां होने वाली पेशेवर प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए एक गाय के नाम पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
एक विचित्र घटनाक्रम के तहत बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एक्जामिनेशंस (बीओपीईई) ने पॉलीटेक्निक में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा के लिए काचिर गाव (भूरी गाय) के नाम पर प्रवेश पत्र जारी किया है, जो गूरा दंड (लाल सांड़) की बेटी है। गाय को 10 मई को होने वाली परीक्षा में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बेमिना में बैठने के लिए एक सीट आवंटित किया गया था।
यह घटना तब प्रकाश में आया जब विपक्षी नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद अजीम मट्टू ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर प्रवेश पत्र की प्रति अपलोड की। मट्टू ने लिखा है, 'जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेस एक्जामिनेशंस ने यह अनुक्रमांक पर्ची जांच के बाद गाय के नाम पर जारी की। मेरे पास आवेदक 'काचिर गाव' के लिए प्रोविजनल कंफर्मेशन पेज के साथ-साथ उसने बीओपीईई को जो भुगतान किया उसका ब्योरा भी है।'
मट्टू ने दावा किया कि राज्य सरकार के कहने पर बीओपीईई की साइट से प्रवेश पत्र के रिकॉर्ड को वापस ले लिया गया है।
एक विचित्र घटनाक्रम के तहत बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एक्जामिनेशंस (बीओपीईई) ने पॉलीटेक्निक में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा के लिए काचिर गाव (भूरी गाय) के नाम पर प्रवेश पत्र जारी किया है, जो गूरा दंड (लाल सांड़) की बेटी है। गाय को 10 मई को होने वाली परीक्षा में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बेमिना में बैठने के लिए एक सीट आवंटित किया गया था।
यह घटना तब प्रकाश में आया जब विपक्षी नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद अजीम मट्टू ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर प्रवेश पत्र की प्रति अपलोड की। मट्टू ने लिखा है, 'जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेस एक्जामिनेशंस ने यह अनुक्रमांक पर्ची जांच के बाद गाय के नाम पर जारी की। मेरे पास आवेदक 'काचिर गाव' के लिए प्रोविजनल कंफर्मेशन पेज के साथ-साथ उसने बीओपीईई को जो भुगतान किया उसका ब्योरा भी है।'
The J&K Board of Professional Entrance Examinations issued this roll-number slip to a Cow after due verification. 1/n pic.twitter.com/7Qg51kbQFH
— Junaid Azim Mattu (@Junaid_Mattu) May 2, 2015मट्टू ने दावा किया कि राज्य सरकार के कहने पर बीओपीईई की साइट से प्रवेश पत्र के रिकॉर्ड को वापस ले लिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू कश्मीर, एडमिट कार्ड, एक्जाम का एडमिट कार्ड, बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एक्जामिनेशंस, बीओपीईई, Jammu Kashmir, Admit Card, BOPEE