गाय के उपले (Cow Dung Cakes) ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर बिक रहे हैं, इस बात की जानकारी तो आपको होगी. लेकिन अब गाय के उपले न्यू जर्सी के एडिसन की एक किराने की दुकान पर भी बिक रहे हैं. वो भी 2.99 डॉलर (214 रुपये) में. ट्विटर यूजर समर हलार्नकर ने इस तस्वीर को शेयर किया है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि पैकेट के अंदर गाय के उपले हैं.
उन्होंने लिखा, ''मेरे भाई ने इसे न्यूजर्सी के एडिसन की एक किनारे की दुकान में देखा. गाय के उपले 2.99 डॉलर में बेचे जा रहे हैं.'' पैकेट में 10 गाय के उपले हैं और साथ ही लिखा है, ''धार्मिक उद्देश्य के लिए, खाने योग्य नहीं.'' पैकेट में लिखा है कि ये भारत का प्रोडक्ट है.
स्मृति ईरानी को नहीं आ रही थी रात को नींद, सोशल मीडिया पर कहा- 'मेरे सपने देखना बंद करो...'
My cousin sent me this. Available at a grocery store in Edison, New Jersey. $2.99 only.
— Samar Halarnkar (@samar11) November 18, 2019
My question: Are these imported from desi cows or are they from Yankee cows? pic.twitter.com/uJm8ffoKX2
उन्होंने ये ट्वीट 18 नवंबर को किया था. उन्होंने ट्वीट में एक सवाल भी किया था. उन्होंने पूछा, ''क्या ये देसी गाय के हैं या फिर कहीं और की गाय के उपले हैं?'' जिस पर लोगों ने उनको कमेंट के जरिए बताया कि ये भारत का ही प्रोडक्ट है.
इस होटल में मिलता है सलमान पान और शाहरुख नान, गोगो थाली में मिलेगी 'प्रियंका खोपरा चटनी'
"Product of India"
— 'Nother Nasty Woman (@kekkepikkuni) November 18, 2019
Says Product of india
— Vaishali Mathur (@mathur_vaishali) November 18, 2019
Taste and find out
— SR Lakshmi Narasimhan (@narasimhan_sr) November 18, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं