विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2022

तुर्की के धार्मिक नेता Adnan Oktar को Court ने यौन उत्पीड़न के लिए 8,658 साल जेल की सजा दी

जानकारी के मुकाबित, अदनान पर राजनीतिक और सैन्य जासूसी के भी आरोप हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो अदनान इंस्ताबुल में रहता है. यहां वो एक टीवी शो करता है और अपने विचारों को लोगों तक पहुंचाता है. इसके अलावा अदनान की लाइफस्टाइल अलग है.

तुर्की के धार्मिक नेता Adnan Oktar को Court ने यौन उत्पीड़न के लिए 8,658 साल जेल की सजा दी

तुर्की के धार्मिक नेता अदनान ओकतार को वहां के कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के लिए 8,658 साल की जेल की सजा सुनाई है. अदनान पर आरोप है कि वो महिलाओं के साथ अभद्रता के साथ पेश आते हैं. उनपर जुल्म करते हैं. इससे पहले भी कोर्ट ने अदनान को जेल की सज़ा सुनाई है. अदनान एक टीवी शो होस्ट करते हैं. उस शो में कई लड़कियां मौजूद रहती हैं, जो बहुत ही ज्यादा मेकअप करती हैं और कम कपड़े पहनती हैं. अदनान इन लड़कियों को Kitten बुलाता है. 

66 साल के अदनान एक धारमिक गुरु हैं. वो अपनी ज़िंदगी शान से जीते हैं. पिछले साल भी उनपर यौन उत्पीड़न, नाबालिग लड़कियों के साथ शोषण के मामले लगे थे. इस कारण अदनान को 1,075 साल की सज़ा सुनाई गई थी. 

जानकारी के मुकाबित, अदनान पर राजनीतिक और सैन्य जासूसी के भी आरोप हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो अदनान इंस्ताबुल में रहता है. यहां वो एक टीवी शो करता है और अपने विचारों को लोगों तक पहुंचाता है. इसके अलावा अदनान की लाइफस्टाइल अलग है. वो हमेशा पार्टी करता है. देश विदेश के मशहूर हस्तियों को बुलाता है.


वीडियो देखें- हिट्स के लिए पीएम और एंकरों की फ़ोटो का गलत इस्तेमाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com