Baby Delivery On WhatsApp: आपने फिल्म '3 इडियट्स' तो देखी होगी. अगर देखी है तो यह भी देखा होगा कि आमिर खान ने कैसे कंप्यूटर स्क्रीन पर वीडियो कॉल के जरिए मिले इंस्ट्रक्शन से करीना कपूर खान की बहन की डिलीवरी की थी. अब ऐसा असल में हुआ है. चेन्नई में एक दंपति ने बिना किसी मेडिकल हेल्प और सलाह के खुद ही अपने बच्चे को घर पर जन्म दिया. यह सब मुमकिन हो पाया पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की मदद से. कैसे आइए बताते हैं. इस दंपति ने व्हाट्सएप पर मिले निर्देशों को फॉलो कर पेरेंट्स बनने का सुख प्राप्त किया है. वहीं, ऐसा करना दंपति के लिए भारी पड़ गया है और पुलिस ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है. अब इन पर जांच चल रही है.
व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से की डिलीवरी (Baby Delivery Whatsapp Group)
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मनोहरन (36) और सुकन्या (32) एक ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हैं, जिसमें 1000 लोग एड हैं. इस व्हाट्सएप ग्रुप का नाम 'होम बर्थ एक्सपीरियंस' है. इस ग्रुप में घर पर बच्चे की डिलीवरी कैसे करें इसकी एक-एक डिटेल मिलती है. साथ ही ग्रुप मेंबर बेबी डिलीवरी की सलाह भी देते हैं. गौरतलब है कि इस दंपति को शादी से पहले ही दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 8 और 4 साल की है. ऐसे में कपल ने अपने तीसरे बच्चे को दुनिया में लाने के लिए व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी का सहारा लिया. महिला को जब तीसरा बच्चा कंसीव हुआ तो उन्होंने मेडिकल चेकअप से दूरी बनाई.
पति ने की पत्नी की डिलीवरी (Woman Delivery At Home)
बता दें, बीती 17 नवंबर को सुकन्या को लेबर पेन हुआ, लेकिन दंपति ने अस्पताल जाने की वजह घर पर ही डिलीवरी का पूरा सेटअप कर लिया. पति ने पत्नी को लेटाया और व्हाट्सएप ग्रुप के मेंबर की सलाह और निर्देशों के अनुसार डिलीवरी की. वहीं, जब बात बाहर फैली तो स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी शिकायत पुलिस में की और अब पुलिस इसकी जांच कर रही है. जबकि दंपति का कहना है कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने ही ऑनलाइन सभी खतरे के बारे में सचेत किया था और उनसे बचने के लिए सलाह भी दी थी.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं