विज्ञापन
This Article is From May 10, 2012

जिंदा बच्ची को दफनाने की कोशिश में मां-बाप गिरफ्तार

पिलखुआ: उत्तर प्रदेश के पंचशील नगर जिले के पिलखुआ में तांत्रिक के कहने पर एक दंपति को अपनी डेढ़ महीने की बेटी को जिंदा दफनाने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है। सूखा रोग से ग्रस्त इस बच्ची का इलाज कराने पर भी वह ठीक नहीं हो रही थी। ऐसे में एक तांत्रिक ने बच्ची की मां से कहा कि अगर वह इसे दफना देगी, तभी भविष्य में होने वाले उसके बच्चे जिंदा रह पाएंगे।

अंधविश्वास में पड़कर बच्ची की मां, उसके पिता और उसका एक चाचा उसे कब्रिस्तान में दफनाने गए थे, लेकिन जिंदा बच्ची को दफनाते देख वहां काम करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को बचा लिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि महिला ने एक तांत्रिक के कहने पर ऐसा किया। पुलिस अब तांत्रिक की तलाश कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Girl Child Killed, Girl Child Murdered, बच्ची की हत्या, हत्यारी मां, तांत्रिक, बच्ची को दफन किया, जिंदा बच्ची दफन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com