बूंदी:
राजस्थान के पंचायती राज मंत्री भरत सिंह ने बाबा रामदेव पर प्रहार करते हुए कहा, 'पेट हिलाने से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा, हम और आप सुधरेंगे तभी भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकेगी। सिंह डाबी कस्बे में नानक भील विकास मेले के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योग करने से अधिक, ईमानदारी से राजनीति करने में पसीना आता है। ईमानदार लोग गरीबों की सेवा में जुटें तो राजनीति में शुद्धता आ सकती है। सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को ईमानदारी से गरीब पिछडों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए तभी गरीबों को अपने अधिकारों का लाभ मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण के बिना प्रगति का लाभ आम आदमी को नहीं पहुंच पाएगा क्योंकि प्रजातंत्र में आम आदमी के पास बड़ी ताकत है और यह ताकत शिक्षा के माध्यम से आती है। उन्होंने आहवान किया कि भील आदिवासी समाज को शिक्षा को अपनाना ही होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पेट, खत्म, भ्रष्टाचार