कोरोनावायरस (Coronavirus) भारत में पैर पसार चुका है. ऐसे मुश्किल समय में लोग ज्यादातर घर पर हैं और जरूरी काम के लिए ही बाहर निकल रहे हैं. कोरोना पॉजीटिव मरीजों को क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है. इस बीच एक असम (Assam) के एक क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Centre) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. कोरोना के मरीज (Coronavirus Patient) ने मुश्किल समय को हल्का करने के लिए असम के क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Centre) में बासुरी बजाई, जिसको सुनकर बाकी मरीज मंत्रमुग्ध हो गए और डांस करने लगे. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मरीज के हाथ में बासुरी है और वो बड़े ही शानदार तरीके से बजा रहा है. जिसको सुनकर बाकी मरीज भी बेड से उतर खड़े हो गए और बासुरी की धुन पर डांस करने लगे. लोगों ने असम का फोक डांस किया. यह वीडियो असम के डिब्रूगढ़ के क्वारंटीन सेंटर का है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.
देखें Video:
#WATCH Coronavirus patients dance and sing at a quarantine centre in Dibrugarh, Assam. (23.07.20) pic.twitter.com/SBjtIrSdks
— ANI (@ANI) July 24, 2020
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को 24 जुलाई की सुबह शेयर किया, जिसके अब तक 20 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 400 से ज्यादा लाइक्स और 50 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Nothing wrong, it is very good for removing mental stress
— Tapan Behera #ତପନ ବେହେରା#तपन बेहेरा (@001tapanBehera) July 24, 2020
Nice energy good motivation
— ramesh (@rame063) July 24, 2020
Praying for speedy recovery sir
— Ujjwal chamoli (@UjjuChamoli) July 24, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं