केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने रविवार अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से डॉक्टर्स (Doctors), पुलिस (Police) को आभार व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि कोरोनावारस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में इन लोगों की मेहनत को सलाम. किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने "कोरोना योद्धाओं" के नाम चार फोटो शेयर कीं, जो रविवार की सुबह से सोशल मीडिया (Socia Media) पर काफी वायरल हो रही हैं. किशन रेड्डी ने 4 फोटो शेयर की जिसमें पहली तस्वीर में एक पुलिस वाला ज़मीन पर बैठकर खाना खाते हुए नजर आ रहा है. जबकि दूसरी फोटो में एक पुलिस वाला सड़क पर लगे बैरिकेड के पीछे सोता हुआ नजर आ रहा है.
तीसरी तस्वीर में, एक पुलिस वाला अपने घर के बाहर खाना खा रहा है, जबकि उसकी बेटी दूर खड़ी होकर उसे देखती है, और आखिरी फोटो में, भोपाल का एक डॉक्टर अपने परिवार को दूर से देख रहा है क्योंकि वह हॉस्पिटल से काम करके लौटा है. चार फोटो को शेयर करते हुए रेड्डी ने लिखा कि इन लोगों के लिए मैं अपना आभार व्यक्त करता हूं.
These 4 pictures reveal stories of 4 #CoronaWarriors. While one cop sits on ground for a quick meal, the other retires behind a barricade on road.
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) April 5, 2020
While one cop eats food outside his house, another Dr goes home for few minutes after 5 days, only to go back.
My gratitude to all. pic.twitter.com/x7hXhtlMPs
इन वायरल तस्वीरों को बीजेपी कर्नाटक ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, 'ये सुपर मेन अपनी जान जोखिम में डालकर # COVID_19 के खिलाफ लड़ाई में मजबूती के साथ खड़े हैं'. बता दें कि कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान काम करने वाले डॉक्टर्स, पुलिस और अन्य लोगों के लिए आभार व्यक्त करते हुए लाखों लोगों ने इस फोटो पर अपना रिएक्शन देते हुए कमेंट किया है.
These SUPER MEN are battling the #COVID_19 menace by putting their lives at risk.
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) April 5, 2020
Let us light Diyas for them tonight at 9 PM for 9 minutes.#9pm9minute#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/9kfdcEd1hg
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केे आदेश पर रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाखों भारतीयों ने मोमबत्ती, दीया जलाकर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल डॉक्टर्स और पुलिस वालों का आभार जताया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं