कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन (Lockdown) को 12 दिन हो गए हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश को संबोधित करते हुए जनता से रविवार रात 9 बजे, 9 मिनिट के लिए लाइटें बंद करने की अपील की थी. इसके बाद आज अमूल ने एक बार फिर अपने कार्टून आइडिया से लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल, अमूल ने पीएम मोदी की लाइट ऑफ अपील को लेकर यह मजेदार कार्टून बनाया है.
इस कार्टून में अमुल गर्ल (Amul Girl) अंधेरे में एक लालटेन और एक मोमबत्ती के साथ खड़े हुए नजर आ रही है. इसके साथ कार्टून के साइड में अमूल ने लिखा, बत्ती ऑफ बटर ऑन! इस कार्टून पोस्टर को शेयर करते हुए अमूल ने लिखा, पीएम मोदी ने देश की जनता से रविवार रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती और दिया जलाने की अपील की है.
#Amul Topical: PM urges countrymen to light candles/diyas on Sunday 9pm for 9 minutes! pic.twitter.com/REpMNck3jB
— Amul.coop (@Amul_Coop) April 3, 2020
अमूल के इस कार्टून को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और कई लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं.
This is ad, timely utterly butterly!Kudos!
— Dilip Oak (@dilipoak51) April 3, 2020
After Late Shree RK Narayan Ji if anyone who can show glimpse of his sarcasm & humour, it's Amul creativity team. Hats Off Bros...https://t.co/9xisSH1oUb
— Rajnish Sood (@Rajnish_Sood_) April 4, 2020
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक देश की जनता से अपील करते हुए कहा था, 5 अप्रैल, रविवार, रात 9 बजे, मुझे आप सभी से 9 मिनट चाहिए. अपने घरों की सभी लाइटों को बंद कर दें और अपने दरवाजे या बालकनियों पर खड़े हो कर मोमबत्ती, दीया (दीपक) या मोबाइल फ्लैश लाइट्स जला कर 9 मिनट के लिए खड़े हों. "
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं