सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. इंटरनेट के आने से नए वीडियोज़ के अलावा पुराने वीडियोज़ भी ख़ूब वायरल होते हैं. अभी हाल ही में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो 1999 का है. इस इंटरव्यू में आप देखेंगे कि प्रियंका गांधी मुस्कुराते हुए सवालों का जवाब दे रही हैं. इस वायरल इंटरव्यू पर सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन्स भी आ रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
Sept ‘99 pic.twitter.com/tbrfGZFGID
— Sanket Upadhyay (@sanket) January 10, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सवाल पूछने पर प्रियंका गांधी का जवाब बहुत ही शानदार होता है. ये वीडियो 1999 का है. इस वीडियो में हमारे सहयोगी ने सवाल पूछा कि प्रियंका भाजपा का चुनावी कैंपेन आपकी मां को लेकर है, इसपर प्रियंका का जवाब आता है. मेरी मां दिल से भारतीय हैं. वो इस देश को बेहद प्यार करती हैं.
इस वायरल वीडियो को हमारे सहयोगी संकेत उपाध्याय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 1 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने लिखा है- स्वतंत्र मीडिया की पहचान. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- बेहद सुंदर वीडियो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं