विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2020

सड़क पर फिसलते हुए जा रहा था बच्चा, बाइक से कूदकर शख्स ने ऐसे बचाई जान... देखें Viral Video

ढलान वाली सड़क पर एक बच्चा वॉकर चला रहा था. तभी वॉकर नीचे की तरफ फिसलने लगा. एक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल से छलांग लगाई (Man Jumps Off Motorcycle Saves Toddler) और उसकी जान बचाई. इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

सड़क पर फिसलते हुए जा रहा था बच्चा, बाइक से कूदकर शख्स ने ऐसे बचाई जान... देखें Viral Video
Viral Video: सड़क पर फिसलते हुए जा रहा था बच्चा, बाइक से कूदकर शख्स ने ऐसे बचाई जान...

ढलान वाली सड़क पर एक बच्चा वॉकर चला रहा था. तभी वॉकर ने स्पीड तेज की और नीचे की तरफ फिसलने लगा. एक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल से छलांग लगाई (Man Jumps Off Motorcycle Saves Toddler) और उसकी जान बचाई. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा वॉकर पर है और ढलान वाली सड़क पर आ जाता है. वॉकर स्पीड पकड़ता है और नीचे की तरफ जाने लगता है. तभी बाइकर वहां से गुजरते हुए बच्चे को देखता है. वो बाइक से कूदकर उसको बचा लेता है.

सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकल सवार को तेजी से बच्चे को बचाते हुए दिखाया गया है. एक पल का समय बर्बाद किए बिना, वह अपनी बाइक को सड़क के बीच में रोक देता है, अपने बैग को सिकोड़ता है और बच्चे को पकड़ने के लिए दौड़ता है. अगर शख्स उसकी जान नहीं बचाता तो वॉकर रोल करते हुए नीचे गिर जाता है और बच्चे को गंभीर चोट आ जाती. बच्चे को बचाने के बाद संभवतः बच्चे की मां या देखभाल करने वाली - वीडियो में भागती हुई नजर आती है.

समाचार आउटलेट ला चिवा के अनुसार, यह घटना कोलंबिया के शहर फ्लोरेंसिया के रिनकॉन डे ला एस्ट्रेला मोहल्ले में 14 सितंबर को हुई. यह वीडियो पिछले हफ्ते ऑनलाइन सामने आया और लाखों सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने मोटरसाइकलिस्ट के साहस और त्वरित सजगता की प्रशंसा की.

देखें Video:

ट्विटर पर इस वीडियो को 19 सितंबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 1.8 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी शेयर किया गया है. कई लोग बाइक से कूदकर बचाने वाले शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह कितना भला व्यक्ति है. उसने बच्चे को बचाने के लिए अपनी बाइक और बैग फेंक दिया.' उद्योगपति नवीन जिंदल ने भी शख्स की तारीफ की.

समाचार वेबसाइट ला प्रेंसा के अनुसार, घटना में बच्चे को चोट नहीं आई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com