तमिलनाडु के कोयंबटूर में 10 साल के लड़के ने चूहे मारने वाला जहर भूलवश चॉकलेट समझकर खा लिया जिससे सोमवार को तड़के उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि यहां तेलुंगुपलायम में पांचवीं कक्षा का छात्र मुथुसेल्वन अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान उसने कीटनाशक के एक टुकड़े को गलती से चॉकलेट समझकर खा लिया.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद में आपस में टकराईं दो ट्रेनें, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिल दहला देने वाला VIDEO
उन्होंने बताया कि वह बेहोश हो गया और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. इसके बाद उसके दोस्तों ने इसकी सूचना उसके माता-पिता को दी.
ये भी पढ़ें: केरल के CM के साथ पेंटर ने ली पैर से सेल्फी, मुख्यमंत्री ने फोटो पोस्ट कर लिखी ऐसी बात
अभिभावक समझ गए कि बच्चे ने जहर खा लिया है. वह उसे यहां एक सरकारी अस्पताल लेकर गए. पुलिस ने बताया कि इलाज का उस पर कोई असर नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं