केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का हिस्सा रहे सात कुत्तों को मंगलवार को फोर्स से ससम्मान सेवानिवृत्त (Retire) कर दिया गया. ये कुत्ते अर्धसैनिक बल में आठ साल सेवा देने के बाद रिटायर हुए हैं. इस रिटायरमेंट कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए साआईएसएफ ( CISF) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, "Born as a dog, retired as a soldier". यही नहीं सीआईएसएफ ने कुत्तों के लिए विदाई संदेश भी लिखा. इस संदेश में कुत्तों के सेवा और समर्पण की तारीफ की गई.
#CISF bids farewell to our K9 heroes- Jessy (GSD/F), Lucky (Lab/F) & Lovely (Lab/F) who officially retired from duty today. We will always remain indebted for contributing immensely in security of Delhi Metro. pic.twitter.com/tn5T3wfbKZ
— CISF (@CISFHQrs) November 19, 2019
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली मेट्रो (DMRC) की सीआईएसएफ इकाई ने किया था. ये कुत्ते दिल्ली मेट्रो में कार्यरत सीआईएसएफ टीम का हिस्से थे. मीडिया रिपोर्टों की मानें तो पहली बार कुत्तों के लिए इस तरह का सेवानिवृत्त कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Born as a dog, retired as a soldier...
— CISF (@CISFHQrs) November 19, 2019
A Farewell ceremony for 07 #K9 members of #CISF organised @ CISF Unit DMRC Delhi. They were handed over to NGO @Friendicoes_DEL, New Delhi. Thank you for your services ! pic.twitter.com/3h1fREZz5s
ये भी पढ़ें- दहेज के 11 लाख रुपये लौटाने वाले CISF जवान की खूबसूरत Wedding Photos वायरल
कार्यक्रम के दौरान कुत्तों को मोमेंटो, मेडल और सर्टिफिकेट बांटे गए. विदाई समारोह में कुत्तों के लिए स्पेशल ट्रीट भी रखी गई थी. बाद में इन कुत्तों को दिल्ली की एक गैर-सरकारी संस्था को सौंप दिया गया. बता दें कि सुरक्षा बल में कार्यरत इन कुत्तों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं