इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर 'च्वनप्राश आइसक्रीम' की एक फोटो खूब वायरल हो रही है. इस वायरल फोटो देखने के बाद ट्विटर (Twitter) पर तरह- तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. यह आइसक्रीम आपको कोरोनावायरस जैसी बीमारी से भी राहत दिलाएगी. साथ ही साथ यह आपके इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करती है. बता दें कि ट्विटर यूजर सुचित्रा त्यागी ने हाल ही में एक आईसक्रीम की फोटो ट्वीट किया. साथ ही कैप्शन में लिखा ewww.
इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने आइसक्रीम लॉन्च होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की. इस आइसक्रीम की फोटो देखते ही लोगों ने ट्वीटर पर तरह- तरह के रिएक्शन देना शुरु किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कोई इस तरह की आइसक्रीम कैसे खा सकता है ? वहीं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने लिखा.... यह बेहद आश्चर्यजनक आइसक्रीम है.
The end is nigh. Also, eww. pic.twitter.com/X7xZRgrE1b
— Sucharita Tyagi (@Su4ita) June 24, 2020
Yikes!
— Tahira Kashyap Khurrana (@tahira_k) June 24, 2020
— Fathima Ashraf (@Fathiimaashraf) June 24, 2020
Never gonna try even out of curiosity!!! pic.twitter.com/7lsn07jiiW
— Sriram Sahu ???????? (Shree) (@SriramSahu1996) June 24, 2020
@thevirdas thoughts ???
— Ankit Desai (@ankitrajdesai) June 24, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं