प्रतीकात्मक तस्वीर...
बीजिंग:
चीन में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन छाया है, जिसमें लोगों को आई फोन 6एस जीतने के लिए गुर्दे बेचने की जगह अपने शुक्राणु दान में देने का आग्रह किया जा रहा है। ग्लोबल पोस्ट की खबर के मुताबिक, सोशल नेटवर्किंग एप वी चैट पर इस सप्ताह एक विज्ञापन छाया हुआ है, जिसमें कहा जा रहा है, 'गुर्दा बेचने की जरूरत नहीं, शंघाई शुक्राणु बैंक आपके सपने को साकार कर सकता है।'
रिपोर्ट के मुताबिक, दान के लिए योग्य साबित होने पर 6,000 युआन दिए जाएंगे। एप्पल के नवीनतम मॉडल की कीमत लगभग 5,288 युआन है।
मध्य चीन के हुबेई प्रांत में एक शुक्राणु बैंक ने नए रोज गोल्ड आई फोन 6एस की तस्वीर के साथ ऐसा ही एक विज्ञापन दिया है। यह रंग खासतौर पर चीनी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर दिया गया है।
शंघाई शुक्राणु बैंक के एक प्रवक्ता ने सिन्हुआ को बताया कि योजना अब तक सफल रही है और संभावित दानकर्ताओं को आकर्षित कर रही है।
चीन में जहां हजारों नि:संतान दंपति हैं, देश के सभी शुक्राणु बैंकों में दान की कमी है, क्योंकि कई युवा इससे अनभिज्ञ हैं या इसमें बेहद संकोच महसूस करते हैं। इसके कारण बैंकों को सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा।
रिपोर्ट के मुताबिक, दान के लिए योग्य साबित होने पर 6,000 युआन दिए जाएंगे। एप्पल के नवीनतम मॉडल की कीमत लगभग 5,288 युआन है।
मध्य चीन के हुबेई प्रांत में एक शुक्राणु बैंक ने नए रोज गोल्ड आई फोन 6एस की तस्वीर के साथ ऐसा ही एक विज्ञापन दिया है। यह रंग खासतौर पर चीनी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर दिया गया है।
शंघाई शुक्राणु बैंक के एक प्रवक्ता ने सिन्हुआ को बताया कि योजना अब तक सफल रही है और संभावित दानकर्ताओं को आकर्षित कर रही है।
चीन में जहां हजारों नि:संतान दंपति हैं, देश के सभी शुक्राणु बैंकों में दान की कमी है, क्योंकि कई युवा इससे अनभिज्ञ हैं या इसमें बेहद संकोच महसूस करते हैं। इसके कारण बैंकों को सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, शुक्राणु दान, आईफोन 6एस, शुक्राणु बैंक, सोशल मीडिया, China, Sperm Donation, Sperm Bank, IPhone 6S, Social Media