विज्ञापन
Story ProgressBack

नन्हें हाथों से टूटी सीढ़ी थामे रहा बेटा, धीरे धीरे उतर कर आए पिता, बच्चे के सब्र और समझदारी की हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पिता-पुत्र का ये वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है, जिसमें पिता की खातिर छोटे बच्चे ने जो हिम्मत दिखाई उसकी तारीफ हो रही है.

Read Time: 2 mins
नन्हें हाथों से टूटी सीढ़ी थामे रहा बेटा, धीरे धीरे उतर कर आए पिता, बच्चे के सब्र और समझदारी की हो रही तारीफ
बच्चे का ये साहस देख हर कोई कर रहा तारीफ.

हर बच्चे के लिए असली सुपर हीरो उसके पिता ही होते हैं, जो बच्चे की खुशी के खातिर कठिन से कठिन मेहनत करने को भी तैयार रहते हैं. दिन-रात पसीना बहाकर काम करते हैं, ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके. मां तो फिर भी बच्चों से दिल की बात कह कर प्यार जता लेती है, लेकिन एक पिता कभी कह भी नहीं पाता कि, वो अपने बच्चों से कितना प्यार करता है और उनकी कितनी परवाह करता है, लेकिन पिता की अहमियत बच्चे भी समझते हैं, जो पिता का उतना ही सम्मान भी करते हैं और फिक्र भी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पिता और पुत्र का यह वीडियो ऐसे ही रिश्ते की मिसाल दे रहा है, जिसमें पिता की खातिर छोटे बच्चे ने जो हिम्मत दिखाई उसकी तारीफ हो रही है.

बेटे का सब्र

इंस्टाग्राम पर सच कड़वा होता है नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने पिता और पुत्र का यह इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बच्चा लकड़ी की सीढ़ी पकड़े नजर आ रहा है. इस सीढ़ी को कई जगह नसेनी भी कहा जाता है, जो अस्थाई सीढ़ियां होती हैं. बच्चा सीढ़ी पकड़ कर खड़ा है और उस पर पिता चढ़े हुए हैं. अचानक लकड़ी की सीढ़ी बीच से टूट जाती है, लेकिन बच्चा घबराता नहीं है, बल्कि पूरी ताकत से सीढ़ी पकड़े रहता है. बच्चे की इस हिम्मत पर पिता धीरे-धीरे नीचे सकुशल उतर कर आ जाता है. इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक, इस बच्चे की उम्र महज छह साल है, जो उत्तरी चीन में अपने परिवार के साथ रहता है.

यहां देखें वीडियो

ये बहादुर बच्चा है

बच्चे के इस सब्र और हिम्मत पर नेटिजन्स उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'बच्चा पिता के लिए मोरल सपोर्ट बना.' एक यूजर ने लिखा कि, 'बच्चा अब बड़ा हो गया है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ऐसे बच्चे की हिम्मत को सलाम है.' कुछ यूजर्स ने लिखा कि, 'बच्चे और पिता को भगवान सलामत रखे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
चलती ट्रेन के सामने वीडियो बनाने में मशगूल थी इंफ्लूएंसर, जान बचाने के लिए ड्राइवर ने किया कुछ ऐसा वायरल हो गया VIDEO
नन्हें हाथों से टूटी सीढ़ी थामे रहा बेटा, धीरे धीरे उतर कर आए पिता, बच्चे के सब्र और समझदारी की हो रही तारीफ
पहले पेट पूजा, फिर काम दूजा: कटहल तोड़ने के लिए घर की छत पर चढ़ गया हाथी, निंजा टेक्निक देख दंग रह गए लोग
Next Article
पहले पेट पूजा, फिर काम दूजा: कटहल तोड़ने के लिए घर की छत पर चढ़ गया हाथी, निंजा टेक्निक देख दंग रह गए लोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;