चीन (China) में एक श्मशान गृह ने नौकरी (job) की ऐसी शर्त रखी है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. "मॉर्चरी मैनेजर" (morgue manager) की पोस्ट के लिए निकली इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को इंटरव्यू से पहले एक मॉर्चरी में 10 मिनट बिताने की शर्त दी गई है. इस नौकरी की पेशकश 'रुशन म्युनिसिपल ब्यूरो ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेस एंड सोशल सिक्योरिटी' (Rushan Municipal Bureau of Human Resources) द्वारा की गई है, जिसमें 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट और $300 (करीब ₹25,000) मासिक सैलरी का वादा किया गया है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चीन के शानडोंग प्रांत के रुशन शहर के एक श्मशान गृह ने "मॉर्चरी मैनेजर" की पोस्ट के लिए ऐसी अनोखी शर्त रखी है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस नौकरी के लिए उम्मीदवार को ठंडी मॉर्चरी में 10 मिनट तक खड़े रहना होगा, तभी उसे इंटरव्यू (interview) के लिए योग्य (requirements) माना जाएगा. इस नौकरी की सैलरी ₹25,000 प्रति माह तय की गई है.
नौकरी के लिए क्या हैं शर्तें?
- इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ अनिवार्य शर्तें पूरी करनी होंगी.
- उम्मीदवार की उम्र 45 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- कम से कम जूनियर सेकेंडरी स्कूल (junior secondary school education) की शिक्षा हो.
- 24 घंटे की शिफ्ट में काम करने की क्षमता हो.
- इंटरव्यू से पहले 10 मिनट के लिए ठंडी मॉर्चरी में रहना पड़ेगा.
- स्थायी रूप से रुशन शहर में निवास का प्रमाण हो.
- इसके अलावा, उम्मीदवार को 70 युआन (₹816) की परीक्षा फीस भी जमा करनी होगी. यह नौकरी तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर दी जाएगी.
मॉर्चरी टेस्ट क्यों रखा गया?
श्मशान गृह के प्रतिनिधि ने बताया कि, यह टेस्ट उम्मीदवार की मनोवैज्ञानिक सहनशीलता जांचने के लिए रखी गई है. उन्होंने कहा, "हमारे काम में ऐसे माहौल में काम करना जरूरी है, जो व्यक्ति 10 मिनट तक मॉर्चरी में खड़ा नहीं हो सकता, वह इस नौकरी के लिए उपयुक्त नहीं है." हालांकि, कई विशेषज्ञों ने इस प्रक्रिया को "अनैतिक" बताते हुए इसकी आलोचना की है. इसके साथ ही प्रक्रिया को लेकर कई विशेषज्ञ सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि मनोवैज्ञानिक टेस्ट या इंटर्नशिप पीरियड से यह बेहतर ढंग से जांचा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
इस अनोखी नौकरी की खबर ने चीनी सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कम से कम उन्होंने मुझे 10 जीवित लोगों का इंटरव्यू लेने को नहीं कहा." दूसरे ने चुटकी ली, "मुझे एक किताब और पानी दे दो, मैं 10 घंटे रह सकता हूं, लेकिन सैलरी बहुत कम है."
फ्यूनरल सर्विस इंडस्ट्री का बढ़ता बाजार
चीन में श्मशान सेवाओं का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. 2015 में यह 169.5 बिलियन युआन था, जो 2022 तक 310.2 बिलियन युआन तक पहुंच गया. इस क्षेत्र में विशिष्ट काम करने वालों को आमतौर पर अधिक वेतन मिलता है, लेकिन इस शर्त ने इसे चर्चा में ला दिया है. क्या आप ऐसी नौकरी के लिए तैयार होंगे? अपनी राय कमेंट में बताएं.
ये भी देखें:- बर्फ में स्नोफॉल का मजा बना सजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं