सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. गर्मी के मौसम में कई ऐसी चीजें वायरल हो रही हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. ऐसा ही कुछ तस्वीरें चीन से वायरल हो रही हैं. वहां इतनी गर्मी पड़ रही है कि लोग कार के बोनट में मछली पका रहे हैं. 40 डिग्री की गर्मी में मछलियों को पकाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. चीन में एक महिला को कार के बोनट पर फिश कुक करते देखा गया. जिसने भी इस तस्वीर को देखा तो वो हैरान हो गया.
VIDEO: कुत्ते ने कुछ इस अंदाज में की मरने की एक्टिंग, देखकर आ जाएगी हंसी
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि महिला 40 डिग्री गर्मी में छतरी लेकर खड़ी है और कार के बोनट में मछली पका रही है. दूसरी तस्वीर में देख सकते हैं कि वो कैसे मछली को सेक रही हैं. महिला का ये आइडिया लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लड़की चॉपस्टिक के सहारे मछली को पका रही हैं. People's Daily, China ने ट्विटर के जरिए तस्वीरों को शेयर किया है. ये वाक्या चीन के बिनजोऊ में हुई.
VIDEO: कुत्ते ने कुछ इस अंदाज में की मरने की एक्टिंग, देखकर आ जाएगी हंसी
It's sizzling hot! A woman fries fish on a burning hot car hood as temperatures neared 40 °C in Binzhou, east China’s Shandong province on Tuesday. pic.twitter.com/r9pGldjePS
— People's Daily,China (@PDChina) June 6, 2018
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि महिला 40 डिग्री गर्मी में छतरी लेकर खड़ी है और कार के बोनट में मछली पका रही है. दूसरी तस्वीर में देख सकते हैं कि वो कैसे मछली को सेक रही हैं. महिला का ये आइडिया लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लड़की चॉपस्टिक के सहारे मछली को पका रही हैं. People's Daily, China ने ट्विटर के जरिए तस्वीरों को शेयर किया है. ये वाक्या चीन के बिनजोऊ में हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं