चिंपांजी (chimpanzee) का मछलियों (Fish) को खाना खिलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में चिंपांजी (Chimpanzee) एक तालाब के पास बैठकर मछलियों को खाना खिलाते हुए नजर आ रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'चिंपांजी 98 प्रतिशत इंसान की तरह होते हैं. तनाव को कम करने के लिए मछली को खाना खिलाना सबसे अच्छा उपाय है. आप भी कर सकते हैं ट्राई.'
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में सबसे अच्छी चीज यह है कि जिस तरीके से चिंपांजी बेहद शांत तरीके से लकड़ी के ब्रिज पर बैठकर तलाब की मछलियों को खाना दे रहा है, वह लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. चिंपांजी का मछली के साथ इस तरह का बर्ताव देख आपको लगेगा, जैसे कोई इंसान बैठकर मछलियों को खाना दे रहा है.
देखें Video:
Chimpanzees are 98% humans????
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 11, 2020
Feeding fish is one of the finest stress busters. Try for ur self. pic.twitter.com/9Cx4izwUsF
14 सेकेंड के इस वीडियो पर अब तक 30 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं. साथ ही 400 से अधिक लाइक्स और 800 से अधिक रिट्वीट आ चुके हैं.
Not only fish, I had felt lighter after feeding Cows, monkeys, Dogs,Parrots, Pigeons, Sparrows, even Trees and needy human... It's the act, which make u feel awesome always ...
— Keshav Maheshwari (@Keshav291189) June 11, 2020
Sir, one amendment we Humans are 2% of chimpanzees rest of 98% are Devils of earth.
— rajinder singh kler (@rajinder_kler) June 11, 2020
Awwwww???? absolutely love this.
— Shyamal (@ShyamalMoghe) June 11, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं