
छोटे बच्चों के वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर हमारा मन खुश हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों का दिल जीत रहा है. यह वीडियो एक छोटे बच्चे का है, जिसमें बच्चा पहली बार चॉकलेट मिल्क (Choclate Milk) पीता हुआ नजर आ रहा है. चॉकलेट मिल्क पीने के बाद बच्चे का जो रिएक्शन है, वह देखने लायक है.
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि एक पूरा Reddit समूह है जिसे r / aww कहा जाता है, जो बच्चों, पिल्लों, बन्नी और पसंद की प्यारी तस्वीरों और वीडियो को समर्पित है. यू / तेजस्मीशशी द्वारा समूह पर साझा किया गया एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है. इस 22 सेकंड की क्लिप ने पहली बार चॉकलेट मिल्क की कोशिश कर रहे एक बच्चे को कैप्चर किया है और इस पर उसकी मनमोहक प्रतिक्रिया आपको जीत लेगी.
यहां देखें Video:
Baby trying chocolate milk for the first time from r/aww
वीडियो में आप देख सकते हैं एक छोटे बच्चे को चॉकलेट मिल्क पिलाया जा रहा है. बच्चा जैसे ही एक सिप लेता है, वह हैरान नजरों से सबकी तरफ देखने लगता है. कुछ देर बाद जब वह दोबारा चॉकलेट मिल्क पीता है, तो खुश हो जाता है और खुशी के मारे ताली बजाने लगता है. बच्चे का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इसपर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं