इंटरनेट पर ऐसे वीडियो भरे पड़े हैं, जिनमें जानवरों और इंसानों के बीच अद्भुत प्रेम की भावना देखते को मिलती है. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे आपको यकीन होगा कि बड़ों से ज्यादा बच्चे इमोशनल होते हैं और जानवरों भी बहुत प्यार करते हैं. छोटे बच्चे के इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि जब बच्चे के पैरेंट्स उसे सरप्राइज देने के लिए घर में एक नया कुत्ता लाते हैं, तो कुत्ते को गोद में लेते ही बच्चा खुशी के मारे फूट-फूटकर रोने लगता है.
वायरल हो रहे बच्चे के इस प्यारे से वीडियो को ट्विटर पर @DannyDeraney नाम के यूजर ने शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चे को अपनी बाहों में पपी को पकड़े हुए रोते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में उसे यह पूछते हुए सुना जा सकता है, "क्या मैं इसे रख सकता हूं?" वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- "क्या मैं इसे रख सकता हूँ?'
देखें Video:
"Can I keep him? "
— Danny Deraney (@DannyDeraney) November 18, 2021
We do not deserve dogs.
????♥️????
Credit: Imgur/Herebychoice pic.twitter.com/vK3LSya8nU
लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो देखने के बाद तो बहुत से लोगों की आंखों में आंसू आ गया है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह एक लंबी और खूबसूरत दोस्ती की शुरुआत होने जा रही है. दूसरे ने लिखा- "मुझे पपी पसंद हैं. जब मैं इस छोटे बच्चे की उम्र का था. लेकिन... हाँ, इसने मेरी आँखों में आँसू ला दिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं