विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2021

छठ महापर्व: आज बनेगा महाप्रसाद और शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत

छठ पूजा एक ग्लोबल त्योहार है. छठ पूजा को लोक आस्था का महापर्व कहा जाता है. सोमवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुए इस पर्व का आज दूसरा दिन है. आज के दिन को खरना कहा जाता है. इस दिन महाप्रसाद बनता है. खरना के दिन और इसके प्रसाद का काफी महत्व है.

छठ महापर्व: आज बनेगा महाप्रसाद और  शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत

छठ पूजा (Chhath Pooja) एक ग्लोबल त्योहार (Global Festival) है. छठ पूजा को लोक आस्था का महापर्व (Mahaparv) कहा जाता है. सोमवार को नहाय-खाय (Nahay Khay)के साथ शुरू हुए इस पर्व का आज दूसरा दिन है. आज के दिन को खरना कहा जाता है. इस दिन महाप्रसाद बनता है. खरना के दिन और इसके प्रसाद का काफी महत्व है. आज के दिन छठ व्रत करने वाले लोग पूरे दिन व्रत रखते हैं. शाम को पूजा करने के बाद गुड़ से बनी खीर खाकर व्रत तोड़ती हैं. इसके बाद लगातार 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है. छठ पूजा में बहुत ही संयम और सावधानी रखा जाता है. विशेष रूप से स्वच्छता का. सोशल मीडिया पर छठ पूजा से संबंधित कई पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. यूज़र्स अपनी भावनाओं को फोटो, वीडियो और टेक्स्ट के ज़रिए शेयर कर रहे हैं.

छठ पूजा की हार्दिक बधाई

जय छठी मइया!

छठी मइया की जय!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
छठ महापर्व: आज बनेगा महाप्रसाद और  शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com